डीएनए हिंदी: Dausa News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 फरवरी को राजस्थान के दौसा आगमन से पहले सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दौसा सदर थाना पुलिस ने एक आदमी को 1,000 किलोग्राम बारूद और उसमें विस्फोट करने वाले 65 डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि पकड़े गए आदमी ने दावा किया है कि यह सारा बारूद अवैध खनन के लिए इस्तेमाल होना था, लेकिन जिले में पीएम के दौरे को देखते हुए दिल्ली से भी जांच एजेंसियों के अधिकारी दौसा पहुंच गए हैं. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. आरोपी से पूछताछ चल रही है कि वह इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से लेकर आया है और रास्ते में उसे कहीं भी जांच में रोका क्यों नहीं गया?
कलेक्ट्रेट से 500 मीटर दूर पकड़ा गया
दौसा सदर थाना अधिकारी संजय पूनिया के मुताबिक, एक मुखबिर की सूचना पर दौसा कलेक्ट्रेट से महज 500 मीटर पहले भांकरी रोड पर पुलिस ने एक वाहन को रोका. वाहन रोकने का इशारा करने पर चालक हड़बड़ा गया, जिससे पुलिस को शक हुआ और वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी में वाहन के अंदर 1,000 किलोग्राम विस्फोटक भरा देखकर पुलिस टीम के भी होश उड़ गए. यह विस्फोटक 40 पेटियों में 360 गुल्लों के तौर पर भरा हुआ था. हर गुल्ले का वजन 2.78 किलोग्राम है. तत्काल वाहन चालक को हिरासत में लेते हुए आला अधिकारियों को जानकारी दी गई. वाहन चालक का नाम राजेश मीणा है, जो व्यास मोहल्ला का रहने वाला है.
65 डेटोनेटर भी बरामद हुए
वाहन में 360 बारूद के गुल्लों के साथ ही 65 डेटोनेटर और 13 कनेक्टिंग वायर भी बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल इस बारूद में बम की तरह विस्फोट करने में किया जाना था.
आरोपी से चल रही है पूछताछ
पुलिस आरोपी राजेश मीणा से पूछताछ कर रही है. उससे पूछा जा रहा है कि इस विस्फोटक को कहां से खरीदा गया. वह कब से विस्फोटक खरीदकर सप्लाई कर रहा है. इस अवैध विस्फोटक के कारोबार से कौन-कौन जुड़ा हुआ है और वह कहां-कहां सप्लाई करता है.
पीएम मोदी को करना है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले स्ट्रैच का उद्घाटन करने दौसा आ रहे हैं. करीब 12 लेन के इस एक्सप्रेसवे का यह स्ट्रेच गुड़गांव के सोहना से दौसा तक का है. इससे गुड़गांव से सोहना पहुंचने में महज 2 घंटे लगेंगे. बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरा बनकर तैयार होने के बाद देश की राजधानी से आर्थिक राजधानी तक का सफर महज 12 घंटे का रह जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.