मौत का वायरल वीडियो, मोबाइल चोरी के शक में युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 19, 2022, 05:32 PM IST

युवक की पिटाई के बाद चलती ट्रेन से फेंकने पर युवक की हुई मौत. जीआरपी एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की पहचान करने में जुटी है. 

डीएनए हिंदी: चलती ट्रेन के अंदर एक महिला का मोबाइल चोरी होने के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई. ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने पहले तो युवक की जमकर पिटाई की. घंटों पिटाई के बाद जब वह बेहोश हो गया तो आरोपियों ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, जिसे शख्स की मौत हो गई. कुछ यात्रियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद बरेली स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर ​लिया. इस घटना एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी बच्चे की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है. 

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. यहां अयोध्या दिल्ली-एक्सप्रेस (Ayodhya Delhi Express Train) की जनरल बोगी में एक महिला यात्री का मोबाइल चोरी हो गया. उसने चोरी का शक बोगी में मौजूद एक युवक पर लगाया. इसके बाद लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. हालांकि शख्स के पास मोबाइल नहीं मिला. युवक हाथ जोड़कर छोड़ने की विनती करता रहा, लेकिन लोग उसे पिटते रहे. 

पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

चलती ट्रेन में लोगों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशील मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स बार बार हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है, लेकिन लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं. शख्स पिटाई से अपने चेहरे को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन गुस्सा शांत होने का नमा नहीं ले रहा. 

बेहोश होने पर ट्रेन से बाहर फेंका

घंटों पिटाई के बाद युवक बेहोश हो गया. इसके बाद ​उसकी पिटाई कर रहे यात्रियों ने युवक को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. युवक की दूसरी ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही बरेली जंक्शन पर जीआरपी के जवानों ने ट्रेन सभी बोगियों में तलाशी शुरू युवक की पिटाई करने और उसे बाहर फेंकने वाले एक शख्स को दबोच लिया. 

एक को गिरफ्तार कर दूसरों की तलाश में जुटी पुलिस

जीआरपी ने घटना के बाद एक आरोपी नरेंद्र को​ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस वीडियो और पूछताछ के आधार पर युवक की पिटाई और उसे मौत के घाट उतारने वाले अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है. वहीं अब तक मरने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

uttar pradesh news beaten video viral latest train news grp