मोदी-योगी को लेकर हुई बहस, भड़के ड्राइवर अमजद ने दूल्हे के चाचा को गाड़ी से रौंदकर मार डाला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 12, 2023, 10:25 PM IST

यह घटना यूपी की है. 

UP Crime News: बरात से लौट रहे दूल्हे को चाचा को बोलेरो के चालक ने गुस्से में रौंद दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के गांव में शादी से लौट रही बारात की गाड़ी में ड्राइवर और दूल्हे के चाचा के बीच राजनीतिक चर्चा हो रही थी. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दोनों के बीच बहस बाद गई. जिसके बाद ड्राइवर  अमजद भड़क गया. कथित रुप से अमजद ने दूल्हे के चाचा को गाड़ी से रौंद दिया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिर्जापुर के रहने वाले प्रमोद कुमार दुबे की शादी प्रतापगढ़ में थी. शादी हो जाने के बाद बारात वापस आ रही थी. ऐसे में दूल्हे के चाचा राजेशधर दुबे (50) बोलोरो में बैठकर अन्य बारातियों के साथ वापस आ रहे थे. इस बीच रास्ते में राजनीतिक चर्चा होने लगी. ऐसे में मोदी और योगी को लेकर ड्राइवर और दूल्हे के चाचा के बीच बहस होने लगी. 

ये भी पढ़ें- Cowin Data नहीं हुआ लीक, सरकार की इस बात से आई लोगों के सांस में सांस

ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा को गाड़ी से रौंदा 

बोलोरो में बैठे अन्य लोगों ने बताया कि दूल्हे के चाचा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने लगे.  मोदी-योगी की तारीफ ड्राइवर अमजद भड़क गया. वह विरोध में कुछ बातें कहने लगा तो राजेशधर दुबे भी उनको जवाब देने लगे. कुछ देर में एक व्यक्ति को रास्ते में ही कहीं उतरना था. इसके लिए भी दोनों के बीच बहस होने लगी. आक्रोशित चालक ने दरवाजा खोलकर राजेशधर को धक्का मारकर बाहर कर दिया. उसके बाद  राजेशधर पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया. उस समय गाड़ी में तीन छोटे बच्चे और बुजुर्ग बैठे थे.

ये भी पढ़ें- Indian GDP: भारत बना दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, GDP 3.75 ट्रिलियन डॉलर पहुंची

परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख लगा दिया जाम 

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के आने पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. वहीं, ऐसी दर्दनाक घटना सुन पत्नी शैलकुमारी और बेटी पूजा बेहोश हो गई. राजेशधर को दो पुत्र व एक पुत्री है. वो परिवार के साथ दिल्ली रहते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.