डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामले सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है जिनमें से दो नाबालिग है. तीन अपराधियों का यह गिरोह राह चलते लूटपात करता था और फिर समलैंगिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था. वहीं जो लोग इस मामले में विरोध करते थे, उन्हें गिरोह के ये आरोपी पीटते थे और उनका पैसा समेत कीमती चीजें लूट लेते थे.
इस मामले में पुलिस ने बताया है कि नोएडा के निजी कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप के मुताबिक वह अपनी गली के बाहर पिज्जा डिलीवरी बॉय का इंतजार कर रहा था. इस दौरान ही उसके पास आए आरोपियों ने आपत्तिजनक हरकते करना शुरू कर दिया.
पीड़ित के मुताबिक आरोपी उससे समलैंगिक संबंध बनाने को कहने लगे और उसके साथ छीना झपटी में वे लोग पीड़ित का मोबाइल लूटकर भाग गए. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके साथ काफी मारपीट भी की थी.
सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड करने लगा बिहार बंद, यहां जानें पूरा मामला
शख्स ने न्यू अशोक नगर थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की और इस दौरान इंस्पेक्टर केके शर्मा की टीम ने मयूर विहार फेज-3 व घारोली से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. इसके पास से युवक का मोबाइल टॉय गन उसके कब्जे से युवक से लूटा गया मोबाइल, टॉय गन व चोरी की स्कूटी बरामद की. इसके जरिए ही ये आरोपी लोगों को डराते थे.
बोरीभर सिक्के लेकर स्कूटर खरीदने पहुंचा शख्स, पैसे गिनने में छूटे स्टाफ के पसीने
पुलिस ने बताया है कि अन्य सभी आरोपियों को भी पकड़ लिया है. ये सभी मिलकर लोगों पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव बनाते थे. पुलिस ने खुलासा किया था कि ये लोग अपनी प्रेमिकाओं पर पैसे खर्च करने के लिए पैसे एंठने के लिए लूट पाट करते थे और इसी के तहत उन्होंने युवक को भी परेशान कर उसका मोबाइल छीन लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.