Delhi News: दिल्ली में फर्जी कागजात दिखाकर 85 लाख की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 22, 2024, 06:24 AM IST

Delhi Fraud Case: दिल्ली में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में फर्जी कागजात दिखाकर पूरे 85 लाख की धोखाधड़ी की गई है.  

Delhi News: दिल्ली में पुलिस ने प्लॉट के फर्जी कागजात के जरिए 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने नकली दस्तावेज बनाकर एक व्यक्ति से बड़ी रकम ठगी थी. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मदन मोहन शर्मा (61), दीपक (40), और अनिल कुमार (46) के रूप में हुई है. यह मामला 15 जुलाई, 2023 को सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक प्राथमिकी के बाद सामने आया.

85 लाख रुपये की ठगी
जांच के दौरान पता चला कि एक जमीन के लिए नकली डीड संजय माथुर के नाम पर बनाई गई थी. माथुर जब इस दस्तावेज के साथ पंजीकरण के लिए सब-रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचे, तो जांच में दस्तावेज नकली पाया गया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अनिल कुमार, दीपक और मदन मोहन ने एक साजिश के तहत खुद को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) का कर्मचारी बताया और संजय माथुर को एक प्लॉट दिलाने का झांसा देकर उनसे 85 लाख रुपये ठग लिए.


यह भी पढ़ें- कुर्सियां फेंकी, मंच तोड़ा... महाराष्ट्र के अकोला में योगेंद्र यादव के साथ धक्का-मुक्की,


पुलिस इस मामले में कर रही जांच  
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस धोखाधड़ी में शामिल चौथे व्यक्ति प्रदीप की तलाश अभी जारी है. पूछताछ के दौरान अनिल कुमार ने बताया कि वो DDA द्वारा छोड़े गए प्लॉटों की पहचान करके उन पर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे और खुद को DDA का कर्मचारी बताकर लोगों से विश्वास जीतते थे. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.