डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाकों में हवाओं की धीमी रफ्तार, हवा में अधिक नमी और घटते तापमान की वजह से इस समय प्रदूषण बढ़ रहा है. इस समय दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना हो गया है कि आम लोग भी असहज महसूस कर रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण और धीमी गति की हवाओं ने राजधानी में बढ़ती सर्दी पर ब्रेक लगा दिया है. ऐसे में 'रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ' अभियान से लेकर मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाने तक, दिल्ली सरकार तमाम ऐसे कदम उठा रही है जिससे प्रदूषण को नियंत्रित रखा जा सके. राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि एक नवंबर से दिल्ली में अन्य राज्यों की डीजल बसों की एंट्री बैन कर दी जाएगी.
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदेश में कई तरह की मुहिम की शुरुआत की है. पहले एंटी डस्ट अभियान, फिर हॉटस्पॉट की पहचान करे वहां प्रदूषण को करने के लिए ग्रीन वॉर रूम की स्थापना, रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ मुहिम की शुरुआत की है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा वाहन प्रदूषण को कम करने को लेकर आज कश्मीरी गेट ISBT में आने वाली डीजल से संबंधित बसों को लेकर निरीक्षण किया एवं NCR राज्यों से आए बसों के ड्राइवर को जागरूक किया कि आगामी 1 नवंबर से दिल्ली में सिर्फ इलेक्ट्रिक , CNG एवं BS-VI बसें ही आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बागी विधायकों पर 31 दिसंबर से पहले होगा फैसला, SC ने तय की तारीख
प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगी है सरकार - बोले गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार विंटर एक्शन प्लान के तहत सभी मापदंडों पर काम कर रही है. पिछले साल 29 अक्टूबर को AQI 397 था और कल 325 था. इसमें सुधार हुआ है. हम प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोशिश कर रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली वाले इलेक्ट्रिक बसें चला रहे हैं, लेकिन दूसरे राज्यों की डीजल बसों से प्रदूषण फैल रहा है. हमारी केंद्र सरकार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार से मांग है कि पूरे NCR रेंज में डीजल की प्रदूषण पैदा करने वाली बसों को रोका जाए. इसके साथ उन्होंने कहा कि कोई भी बस इलेक्ट्रिक व सीएनजी की नहीं आई हैं. जो भी बसें नियम का पालन नहीं करेंगी, उन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election: सीएम भूपेश बघेल ने भरा नॉमिनेशन, लेडी लक ने गुलाब दे घर से किया विदा
कई इलाकों में AQI लेवल 400 के पार
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद जहरीला होता जा रहा है, कई इलाकों में वायु औसत गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया. जहांगीरी पुरी में एक्यूआई 404, तो वहीं दक्षिणी दिल्ली के नेहरू नगर में एक्यूआई 393 दर्ज किया गया. जानकारी के लिए बता दें कि 31 अक्टूबर तक इलाके में वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब' रहने और आसमान में धुंध छाए रहने की आशंका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए