दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. प्रदूषण के इस कहर से लोगों की जीना दूभर हो गया है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. इसको लेकर सरकार की तरफ से भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. 24 अक्टूबर की सुबह दिल्ली का AQI 392 के करीब पहुंच गया है. वहीं दिल्ली के इलाकों जैसे अलीपुर में 343, आनंद विहार 392, बवाना 383,बुराड़ी 357,जहांगीरपुरी 390,मुंडका 368, नजफगढ़ 350, रोहिणी 370, आर के पुरम 360,सोनिया विहार 364,वजीरपुर 353, विवेक विहार 363 बना हुआ है.
दीवाली और छठ से पहले स्थिति हुई दायनीय
इस बीच बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार जगह जगह पानी का छिड़काव करवा रही है. वहीं दिल्ली में डीटीसी बस और मेट्रो की फ्रिक्वेंसी बढ़ा दी है. साथ ही निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग शुल्क भी दोगुना कर दिया गया है. यमुना में झाग की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है, छठ से पहले जहां यमुना के पानी पर सियासत होने लगी है. वहीं इस पानी में बढ़े हुए केमिकल ने पक्षियों और मछलियों की सेहत भी खराब कर दी है.
ये भी पढ़ें: BRICS: क्या है ‘ग्लोबल साउथ’? ब्रिक्स सम्मेलन में PM Modi ने जिसका किया जिक्र
गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण पर दिया ये बयान
आम आदमीके नेता गोपाल राय की ओर आईएएनएस से बात करते हुए कहा गया है कि पॉल्युशन के लेवल का इजाफा से पता लगता है कि मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के पूरे उत्तरी इलाके में हो रहा है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सभी विभागों को इस संदर्भ में सूचित किया जा चुका है. दिल्ली के सभी इलके में ग्रैप-2 के नियमों को अमल में लाया जा रहा है.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.