राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दिवाली से पहले ही हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. हवा में जहर फैलता जा रहा है. पटाखे और पराली की वजस से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, साथ ही कई स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां भी हो रही है. सरकार ने प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ग्रैप-2 लागू किया लेकिन, लेकिन फिर भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
AQI फिर 400 के पार
दिल्ली में रविवार शाम AQI 355 दर्ज किया गया, वहीं कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है. बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुर में एक्यूआई रविवार को 408 दर्ज किया गया, जबकि आनंद विहार में ये 405 पहुंच गया. वहीं बाकी इलाकों की बात करें तो अलीपुर में एक्यूआई 400, विवेक विहार में 403 और वजीरपुर में 392 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-MP News: क्या डिप्रेशन फिर बना जान का शिकार? रिटायर्ड DGP के बेटे ने की आत्महत्या, पहले काटी कलाई-फिर गला, मौत
दिल्ली में चिंताजनक स्थिति
दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बेहद चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. पूर्वानुमान के अनुसार, 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब बनी रहेगी. दिवाली में पटाखे जलाने से स्थिति और गंभीर हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.