Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में और जहरीली हुई हवा, आनंद विहार का AQI पहुंचा 454

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 20, 2024, 08:43 AM IST

दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली

Delhi AQI Updates: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ठंड आने से पहले ही हवा दिन-ब-दिन जहरीली होती जा रही है.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण (Delhi-NCR Pollution) का स्तर खतरनाक हो चुका है. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई योजनाएं लॉन्च की हैं और एक्शन भी लिया जा रहा है. हालांकि, इसके बाद भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की हवा दिन-ब-दिन जहरीली होती जा रही है. एक्यूआई (AQI) के स्तर की बात करें, तो रविवार सुबह आनंद विहार में यह 454 दर्ज किया गया है. आया नगर में एक्यूआई 208 और द्वारका में एक्यूआई 316 दर्ज किया गया है.

जहरीली हवा की वजह से बिगड़े हालात 
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Pollution) में रविवार की सुबह हल्की ठंड के अहसास के साथ हुई है, लेकिन जहरीली हवा की वजह से लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. हवा की खराब गुणवत्ता की वजह से लोगों को सांस में तकलीफ, जलन, खांसी जैसी परेशानी हो रही है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास एहतियात बरतने की अपील की गई है. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर स्कूलों में अगले कुछ दिनों के लिए आउटडोर एक्टिविटी बंद की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: आ गया शॉल-स्वेटर निकालने का समय, Delhi-UP समेत इन राज्यों में पड़ने वाली है ठिठुरन, जानें आज के मौसम का हाल


दिल्ली में ग्रैप-1 पाबंदियां लागू
हर साल दिवाली-छठ से पहले दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब और वेस्ट यूपी के खेतों में पराली जलाने की वजह से यह समस्या होती है. हवा में धुंध और प्रदूषण की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी होती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में दिवाली तक लोगों को जहरीली हवा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में ग्रैप-1 की पाबंदियां लागू की गई हैं. 

दिल्ली में 1 जनवरी तक पटाखे चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसके अलावा, दिल्ली के सार्वजनिक स्थलों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. आम लोगों से भी इस दौरान सहयोग की अपील की गई है और ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल की कोशिश का आग्रह दिल्ली सरकार ने किया है.


यह भी पढ़ें: UP By Elections 2024: बसपा ने फूलपुर से बदला प्रत्याशी, शिवबरन पासी की जगह ये अब ये नेता लड़ेंगे उपचुनाव  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.