1.8 डिग्री पर जमी दिल्ली, ठिठुरन के साथ पॉल्यूशन ने भी किया नाक में दम, डीजल वाहनों पर रोक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 06, 2023, 08:13 PM IST

Delhi Weather और बढ़ते प्रदूषण के चलते अब दिल्ली में एक बार फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे तेजी के साथ दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. मौसम में बदलाव और प्रदूषण स्तर बढ़ने के बाद एक बार फिर से GRAP-3 लागू हो गया है. AQI में बढ़ोतरी के मद्देनज़र CAQM ने दिल्ली-NCR में फिर से GRAP-3 की पाबंदियां लगाने का फैसला किया है. CAQM के आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से गैर ज़रूरी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटीज़ पर प्रतिबंध लग जाएगा.

बता दें कि दिल्ली के आयानगर में आम तौर पर ही तापमान कम रहता है. वहां आज न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय है. इसके अलावा सफदरजंग - का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था है. बता दें कि हाल ही में  ग्रैप-3 हटाया गया था लेकिन एक बार फिर प्रदूषण ने रफ्तार पकड़ ली है. इसके चलते अब यहां सरकार ने एक बार फिर ग्रैप 3 के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. 

बता दें कि ग्रैप 3 के अंतर्गत डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लागू हो जाएंगे. ऐसे में डीजल वाहन चालकों के लिए ग्रैप3 का प्रतिबंध नई मुसीबत लेकर आने वाला होगा. 

Schools Closed: ठंड के कारण इन राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे

बता दें कि ग्रैप 3 के प्रावधानों के चलते अब राज्य में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में खास बात यह है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में तेजी से ठंड बढ़ी है. नया साल लगने के बाद से सूर्य के दर्शन मुश्किल हो गए हैं. इसके चलते प्रशासन ने स्कूलों तक को बंद कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अब 15 जनवरी तक स्कूलों का शीतकालीन अवकाश रहेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Delhi pollution delhi aqi Delhi Weather Update