Delhi air pollution: दिल्ली में AQI 500 पार, डीयू के कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई, जानें 5 बड़े अपडेट

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 19, 2024, 06:55 AM IST

सांकेतिक चित्र

Delhi air pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. एक्यूआई 500 पार है, तो एनसीआर के शहर भी जहरीली हवा से हांफ रहे हैं.

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण (Delhi NCR Pollution) खतरनाक स्तर पर है. एक्यूआई (AQI) 500 के पार चला गया है और सुप्रीम कोर्ट ने कल सरकारों को कड़ी फटकार लगाई है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन क्लास ही चलेंगी. डीयू के कॉलेज में भी अगले कुछ दिनों तक ऑनलाइन पढ़ाई ही होगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. जानें अब तक के 5 बड़े अपडेट्स...

Delhi Pollution 5 Updates
1) मंगलवार सुबह 5 बजे के रिकॉर्ड के मुताबिक दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई (Delhi AQI) 500 पार पहुंच गया है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (500), द्वारका सेक्टर-8 (498), मुनका (500), नॉर्थ कैंपस (500), आरके पुरम (499) और वजीरपुर (500) कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां हवा की गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई है. 


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में बगैर मास्क के No Entry, नोएडा में आउटडोर एक्टिविटी बंद, 5 पॉइंट्स में पढ़ें कहां क्या लगी पाबंदी


2) दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और 10वीं, 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई भी ऑनलाइन होगी. स्कूलों को ऑनलाइन क्लास कराने की छूट है. डीयू के कॉलेज भी 25 नवंबर तक के लिए बंद रहेंगे और कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी. जेएनयू में 22 नवंबर तक के लिए ऑनलाइन क्लास का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

3) स्वास्थ्य विभाग ने प्रदूषण और हवा की खराब गुणवत्ता को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. अस्थमा और सांस के मरीजों को बाहर निकलने, मॉर्निंग वॉक वगैरह पर न जाने की सलाह दी गई है. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज, बुजुर्ग और बच्चों को एहतियात के तौर पर यात्राओं और बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है. आवश्यक परिस्थितियों में मास्क लगाकर ही बाहर निकलें. 

4) दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों का समय बदला गया है और अब ऑफिस टाइम सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करते हुए कंपनियों से भी वर्क फ्रॉम होम पर विचार करने का निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें: School Closed: दिल्ली के अलावा कहां-कहां बंद हुए 12वीं तक स्कूल? जानें


 5) दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू की गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति देखते हुए तत्काल इसके नियंत्रण के लिए कमेटी गठित की जानी चाहिए. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.