डीएनए हिंदी: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आसमान में धुंध छाई हुई है. प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. राजधानी की एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में है. एक्सपर्ट की मानें तो प्रदूषण से राजधानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना नहीं है. SAFAR-इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आज यानी 14 नवंबर सुबह 5 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 379 था, जो खराब श्रेणी में आता है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को 397 और रविवार को 218 दर्ज किया गया था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी (एक्यूआई400 से ज्यादा) में रहा, जिनमें आईटीओ (427), आरके पुरम (422), पंजाबी बाग (423), नेहरू नगर (450) और आनंद विहार (439) शामिल हैं. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक्यूआई 356, ग्रेटर नोएडा में 348, नोएडा में 364 और हरियाणा के गुरुग्राम में 386 और फरीदाबाद में 384 रहा था. यह बेहद खराब श्रेणी में आता है.
बारिश के कारण मिली राहत के बाद दिल्ली में आतिशबाजी से प्रदूषण में वृद्धि हो गई है. प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी की गई. जिसकी वजह से धुंध का दौर फिर लौट आया. वायु गुणवत्ता निगरानी में विशेषज्ञता रखने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी ‘आईक्यूएयर’ के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा. इसके बाद बांग्लादेश के ढाका, पाकिस्तान के लाहौर और भारत के मुंबई का स्थान रहा.
प्रदूषण पर बीजेपी-AAP में टकराव
इस बीच बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजनीतिक भी शुरू हो गई है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर लोगों ने दिवाली पर आतिशबाजी की जिसकी वजह से प्रदूषण बढ़ गया. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भाजपा के इस दावे को खारिज कर दिया कि AAP पटाखे जलाने पर रोक लगाने में विफल रही है, जबकि उन्होंने भाजपा के नियंत्रण वाले हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस इसके लिए जिम्मेदार ठहाराय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों की पुलिस आतिशबाजी करने वालों रोकने में नाकाम रही हैं.
यह भी पढ़ें: दोस्त रूस को भी पाकिस्तान ने दिया दगा, यूक्रेन को बेचे घातक हथियार
SAFAR-इंडिया के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक के पार है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में हवा 'बहुत खराब' हो गई है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 450 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति तैयार करने वाले वैधानिक निकाय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के एक अधिकारी ने कहा कि दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दो प्रमुख कारणों से हुई एक आतिशबाजी और दूसरी खेत में पराली जलाना से. इस मामले में आतिशबाजी प्रमुख कारण रहा.’
जयपुर गईं सोनिया गांधी
उधर, प्रदूषण के कारण तबीयत खराब होने की वजह से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी मंगलवार जयपुर चली गईं.पार्टी नेता जयराम रमेश ने एक्स पर कहा कि नई दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले कुछ दिनों तक जयपुर में ही रहेंगी. यह उनका पूरी तरह से निजी दौरा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी जयपुर में रहेंगे और 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ में और 16, 19, 21 और 22 नवंबर को राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.