Delhi AQI Level: दीवाली से पहले ही जहरीली हुई दिल्ली की हवा, AQI का लेवल डरा देगा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 12, 2023, 08:13 AM IST

Delhi Air Quality

Delhi Air Pollution Level: दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी से खराब होने लगा है. आशंका जताई जा रही है कि दिवाली तक प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ जाएगा.

डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में हवा का गुणवत्ता तेजी से खराब हो रही है. दिल्ली में तापमान कम होने के साथ ही हवा दूषित होती जा रही है. दिवाली से पहले ही इस तरह की हवा देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि दिवाली आने तक दिल्ली में धुंध का स्तर और हवा का प्रदूषण काफी हद तक बढ़ सकता है. दिल्ली के आनंद विहार में अभी से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 को पार कर गया है. इतना ज्यादा प्रदूषण बेहद खराब हवा की श्रेणी में आता है जो मरीजों के साथ-साथ स्वस्थ लोगों को भी काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकता है. इसी के साथ GRAP के नियमों में सख्ती भी बढ़ने वाली है.

गुरुवार सुबह आनंद विहार में PM 2.5 का लेवल 210 को पार कर गया. वहीं, AQI 500 के पार पहुंच गया. दिल्ली में कई जगहों पर AQI 150 के पार है जो हर किसी के लिए खतरनाक श्रेणी में आता है. दूसरी तरफ दिल्ली के तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा. पिछले कुछ दिनों से रात में भी तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है.

यह भी पढ़ें- बक्सर में जहां डीरेल हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, जानिए अब कैसा है वहां का हाल

दिवाली तक कैसा होगा हाल?
हर साल दिवाली आने तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा हो जाता है. यही वजह है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र में भी इस बार पटाखों के निर्माण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही, GRAP को लागू कर दिया गया है. प्रदूषण बढ़ने के साथ ही इसके स्तर को बढ़ाया जाएगा और प्रतिबंधों का स्तर भी बढ़ता जाएगा. प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इस साल विंटर एक्शन प्लान भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें- लड़कियों के सिगरेट पीने से था नाराज, इस बुजुर्ग ने कैफे में ही लगा दी आग

देश के दूसरे हिस्सों बात करें तो दक्षिण भारत के साथ-साथ अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब के अमृतसर में तापमान 18.3 तक पहुंच गया. वहीं, मध्य प्रदेश के दमोह में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री तापमान रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.