डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में इस बार दिवाली के त्योहार से पहले ही प्रदूषण के सारे रिकॉर्ड टूटने लगे हैं. दिल्ली में इस साल 2020 के बाद से अक्टूबर के महीने में सबसे खराब हवा देखी जा रही है. दिल्ली में कई जगहों पर AQI का लेवल 400 के आसपास पहुंच गया है. GRAP स्टेज 2 के प्रतिबंध लागू होने के बावजूद विशेष सुधार नहीं देखा जा रहा है. इस साल अक्टूबर के महीने में सिर्फ एक दिन बारिश हुई जिससे प्रदूषण धुलने में भी दिक्कत हुई है. दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे शहरों में भी खराब हवा के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विज्ञानियों ने प्रदूषण के खतरनाक स्तर के लिए महीने के दौरान कम बारिश को जिम्मेदार ठहराया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 में दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 210 दर्ज किया गया है. यही AQI लेवल अक्टूबर 2022 में दर्ज आंकड़े के आसपास ही था लेकिन अक्टूबर 2021 में दर्ज 173 एक्यूआई से काफी खराब था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मंदिरों से दूर खुलेंगी मीट की दुकानें, MCD ने तैयार किया प्लान
सिर्फ एक दिन हुई बारिश
इस बिगड़ती वायु गुणवत्ता में योगदान देने वाले प्रमुख कारकों में से एक वर्षा की कमी थी. अक्टूबर 2023 में दिल्ली में केवल एक दिन बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप सिर्फ 5.4 मिली मीटर बारिश हुई है. यह पिछले वर्षों की तुलना में बिल्कुल विपरीत है. अक्टूबर 2022 में छह बरसात के दिन और 129 मिमी बारिश देखी गई और अक्टूबर 2021 में 123 मिमी बारिश के साथ सात बरसात के दिन दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ें- करवाचौथ पर महंगी हो गई गैस, 103 रुपये बढ़ गए LPG के दाम
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि अक्टूबर 2023 के दौरान दिल्ली में औसत हवा की गति अपेक्षाकृत कम थी. इसके अलावा, पूरे महीने बिल्कुल "स्थिर" मौसम की स्थिति देखी गई, जिसने प्रदूषकों के फैलाव को रोका और वायु गुणवत्ता की समस्या को बढ़ा दिया. सीपीसीबी के आंकड़ों से पता चला कि पूरे अक्टूबर 2023 में, दिल्ली में एक भी दिन 'अच्छी' वायु गुणवत्ता के साथ दर्ज नहीं किया गया. यह 2022 के बिल्कुल विपरीत है जब दो ऐसे दिन थे और 2021 जब एक दिन 'अच्छी' वायु गुणवत्ता वाला था.
CQM ने बताया कि दिल्ली ने 2023 में 1 जनवरी से 31 अक्टूबर तक 172 का एक्यूआई दर्ज किया, जिससे यह छह वर्षों में इसी अवधि के लिए दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन बन गया. कोविड-19 महामारी से प्रभावित वर्ष 2020 के दौरान इस अवधि के दौरान शहर में वायु गुणवत्ता बेहतर थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.