Delhi Airport पर स्टाफ ही चोरी कर रहा पैसेंजर्स का सामान, CCTV फुटेज से खुला राज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 08, 2023, 12:12 AM IST

Crime

IGI Airport Theft Case: इंडिगो की फ्लाइट से आए एक पैसेंजर का लगेज एयरपोर्ट से गायब हो गया था. छानबीन में सारा राज खुल गया.

डीएनए हिंदी: Delhi Crime- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर यात्रियों के सामान गायब होने का खुलासा हो गया है. एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान को वहां काम करने वाले कर्मचारी ही चोरी कर रहे हैं. इस बात की जानकारी सीसीटीवी कैमरे में एक महिला कर्मचारी को चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद मिली है. महिला कर्मचारी ने इंडिगो एयरलाइंस के विमान से जा रहे पैसेंजर का लगेज चोरी किया था. इंडिगो की शिकायत पर IGI Police Station में एफआईआर दर्ज करने के बाद महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला का नाम सना मुमताज है. पुलिस के मुताबिक, मुमताज यह काम करने वाली अकेली कर्मचारी नहीं हो सकती, बल्कि यह काम कर्मचारियों का पूरा गिरोह कर रहा होगा. बाकी लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है.

पांच अप्रैल को कराई गई FIR

इंडिगो की तरफ से 5 अप्रैल को FIR दर्ज कराई गई है. पुलिस को दी शिकायत में इंडिगो ने बताया कि उनके विमान से गुलशन कुमार नाम का पैसेंजर 1 अप्रैल को जाने वाला था. उसे दिल्ली से रायपुर फ्लाइट से उड़ान भरनी थी. टर्मिनल-3 के घरेलू उड़ान एरिया में गुलशन ने चेक-इन किया और अपना बैगेज जमा करा दिया. बैगेज जांच की अलग-अलग स्तर की प्रक्रिया के दौरान गुलशन का बैगेज बीच में ही गायब हो गया. इसे घरेलू आगमन कार्यालय में जमा कर दिया गया. थोड़ी देर बाद यह बैगेज वहां से गायब हो गया. इससे सभी में खलबली मच गई.

सीसीटीवी फुटेज में पकड़ी गई चोरी

मामले को गंभीर मानकर एयरलाइंस प्रबंधन ने तत्काल जांच शुरू कराई. इस दौरान घरेलू आगमन कार्यालय में लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखने पर सेलेबी कंपनी की कर्मचारी बैगेज ले जाती नजर आ गईं. पूछताछ में उसने बैगेज चुराने की बात स्वीकर कर ली. इंडिगो ने शिकायत में सना मुमताज पर अपने घरेलू आगमन कार्यालय में अवैध तरीके से घुसने और चोरी करने के दो आरोप लगाए हैं.

एक महीने में चार मामले

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर पिछले एक महीने के दौरान कर्मचारियों द्वारा बैगेज चोरी करने या इस कोशिश में पकड़े जाने का यह चौथा मामला है. इससे पहले 13 मार्च को अमेरिका से आईं भारतीय मूल की महिला ने अपने बैगेज से ज्वैलरी बॉक्स गायब होने की FIR दर्ज कराई थी. 30 मार्च को भी एयरपोर्ट के दो कर्मचारियों को बैगेज में से सामान निकालने की कोशिश करने के आरोप में पकड़ा गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

delhi airport Delhi airport News Indira Gandhi International Airport delhi Crime