दिल्ली (Delhi) के अस्पतालों और नर्सिंग होम पर एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) की बड़ी कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई ACB ने LG के निर्देश पर की है. ACB की तरफ से दिल्ली के 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई है. एसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक 4 अस्पताल अवैध रूप से चल रहे हैं, इनमें से 2 अस्पताल पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर और कोंडली में मौजूद हैं, बाकी 2 अस्पताल राजौरी गार्डन और साउथ दिल्ली के देवली इलाके में स्थित हैं, कुल 40 अस्पतालों में खामियां पाई गई थीं. पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में हुए बेबी केअर अग्निकांड के बाद से इसको लेकर ACB जांच कर रही है. पहले फेज में ACB की तरफ से अस्पतालों की सूची तैयार की गई थी. वहीं, दूसरे फेज में ACB के द्वारा इन अस्पतालों और नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई है. दिल्ली में कुल 1190 से ज्यादा अस्पताल और नर्सिंग होम हैं.