Delhi Pollution: दिल्ली के लोगों को अभी भी प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है. शुक्रवार सुबह राजधानी सहित दिल्ली के अधिकांश इलाके धुंध और स्मॉग की गहरी चादर में लिपटे नजर आए. शुक्रवार की सुबह एक्यूआई 500 से पार दर्ज किया गया, जो कल से ज्यादा है. अगर देखा जाए तो दिल्ली के मालवीय नगर इलाके इस समय सबसे ज्यादा एक्यूआई 503 दर्ज किया गया है.
कहां कितना रहा एक्यूआई
आज यानी शुक्रवार की सुबह मालवीय नगर में 503, गोविंद पुरी में 481, कालका जी में 477, पंचशील विहार और हौजखास में 476, सिविल लाइंस में 474, सैनिक फार्म में 472, बाली नगर में 467, लोनी में 454, ग्रेटर कैलाश में 450, द्वारका और अलीपुर में 448, दीपाली में 446, हरिनगर में 445, डीआईटी में 440, कश्मीरी गेट और चाणक्यपुरी में 438, आनंद लोक में 435, दरिया गंज और भलस्वा लैंडफिल में 429, दिल्ली कैंट में 422, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 417 और गाजीपुर 415 एक्यूआई दर्ज किया गया.
कब होगा दिल्ली में प्रदूषण कम
सीपीसीबी ने जानकारी दी है कि हफ्ते भर के अंदर दिल्ली की आबोहवा में मामूली सा सुधार देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ वायू प्रदूषण कम करने लिए दिल्ली सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं ग्रैप का चौथा चरण भी लागू कर दिया गया है.