दिल्ली में AQI 300 के पार, नोएडा-गाजियाबाद में हालात और ज्यादा भी खराब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 25, 2022, 07:27 AM IST

दिल्ली की 'हवा' खराब

विशेषज्ञों ने इस बात की आशंका जताई थी कि अगर इस साल फिर से ज्यादा पटाखे फोड़े गए तो वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है.

डीएनए हिंदी: पराली जलाने की वजह से खराब हुई दिल्ली एनसीआर की हवा दिवाली पर हुई आतिशबाजी से और भी ज्यादा प्रदूषित हो गई है. सोमवार को दिवाली थी, दिवाली की रात पूरे दिल्ली एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़े गए. अब इसका असर हवा में दिखाई दे रहा है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंच गई है. सुबह के सात बजे दिल्ली का AQI 300 से ज्यादा था. aqi.in के अनुसार, सुबह दिल्ली का AQI 323 था.

दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों में मंगलवार सुबह हालात और भी ज्यादा खराब थे. नोएडा में सुबह सात बजे एक्यूआई 343, गाजियाबाद में 338, फरीदाबाद में 333, सोनीपत में 319, दादरी में 307 और हापुड़ में 311 था.

दिल्ली के इन इलाकों में हालात ज्यादा खराब
आनंद विहार- 337
शाहदरा- 329
नरेला- 338
करोल बाग- 305

दिवाली के दिन क्या था हालात?
सोमवार को 24 घंटे का औसत AQI 312 रहा, जो दिवाली के दिन सात साल में दूसरा सबसे बेहतर एक्यूआई है. इससे पहले 2018 में दिवाली पर एक्यूआई 281 दर्ज किया गया था. विशेषज्ञों ने इस बात की आशंका जताई थी कि अगर इस साल फिर से ज्यादा पटाखे फोड़े गए तो वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है.

पढ़ें- क्या होता है AQI, सेहत पर क्या पड़ता है इसका असर, जानें सब कुछ

वायु गु‍णवत्ता प्रणाली और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान (सफर) ने पहले पूर्वानुमान जताया था कि अगर पिछले बरस की तरह ही इस बार भी पटाखे फोड़े जाते हैं, तो दिवाली की रात को हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच सकती है तथा एक और दिन ‘रेड’ ज़ोन में रह सकती है. बहरहाल, प्रतिबंध के बावजूद शाम छह बजे से ही शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी.

पढ़ें- Diwali Health Tips: दिवाली के पॉल्युशन से बचाएंगे ये घरेलू नुस्खे, नहीं होगी अस्थमा की दिक्कत

कितना AQI होता है खराब?
शून्य से 50 के बीच AQI- अच्छा
51 से 100 AQI- संतोषजनक
101 से 200 AQI- मध्यम
200 से 300 AQI- खराब
301 से 400 AQI- बहुत खराब
401 से 500 AQI- गंभीर

इनपुट- PTI/भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi air quality delhi aqi air pollution air pollution