Delhi Pollution: शहर के लोगों का जीना मुश्किल, हवा का लेवल बेहद खराब, सबसे ज्यादा बवाना में 411 पहुंचा AQI

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 09, 2024, 07:23 AM IST

Delhi Pollution

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायू प्रदूषण के कारण यहां के लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बूढ़ो को हो रही है.

Delhi Pollution: पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. हैरानी की बात तो ये है कि इसमें किसी भी तरह का कोई सुधार भी नजर नहीं आ रहा. दिल्ली के इस घातक वायु प्रदूषण का बच्चों ओर बुजुर्गों पर ज्यादा असर पड़ रहा है. राजधानी के कई इलाकों में तो वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज हुई है. 

सावधान रहने की जरूरत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 361 मापा गया और राजधानी के कई इलाकों का एक्यूआई आज भी 400 के पार बना हुआ है. दिल्ली के जिन इलाकों वायु की गुणवत्ता बेहद खराब है वहां रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: 'कुंभ में गैर-सनातनी न लगाएं दुकानें', संतों की मांग पर प्रशासन ने दिखा दिया ये कागज

कहा कितना हुआ AQI दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार अलीपुर 388, आनंद विहार 394, अशोक विहार 385, बवाना 411, जहांगीरपुरी 390, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 391, मुंडका 380, नरेला 392, नेहरू नगर 393, मोती बाग 403, पटपड़गंज 388, रोहिणी 404, सोनिया विहार 392, विवेक, विहार 400 और वजीरपुर 400 तक एक्यआई दर्ज किया गया है. 
इसमें सबसे ज्यादा  बवाना में 411 दर्ज किया गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से