Delhi Pollution: बिगड़ गई दिल्ली-एनसीआर की आबो-हवा, स्मॉग से विजिबिलिटी हुई जीरो, 355 तक पहुंचा AQI

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 13, 2024, 08:12 AM IST

Delhi Pollution

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में लगातार जहर घुलता जा रहा है. इस समय दिल्ली की स्तिथि ऐसी हो चुकी है कि यहां रहने वाले लोगों की सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है. मंगलवार को दिल्ली औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 355 दर्ज किया गया. इस समय दिल्ली की हवा इतनी खराब हो चुकी है. कि सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है. इससे बच्चों और बूढ़ों का अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ आज दिल्ली में धुंध का कहर भी देखने को मिल रहा है. 

300 से 400 के पार पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली-एनसीआर की आबो-हवा तो बेहद खराब श्रेणी में है ही वहीं आज  स्मॉग से विजिबिलिटी हुई जीरो है.  राजधानी के कई इलाकों में तो वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में आज एक्यूआई 300 औऱ 400 के पार बना हुआ है. 

ये रहें आज के आंकड़े
दिल्ली के अलीपुर में 358, अशोक विहार में 391, आया नगर में 347, बवाना में 393, बुराड़ी क्रॉसिंग में 374 चांदनी चौक में 371, मथुरा रोड में 347 डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेलवे 345, डीटीयू में 364, द्वारका सेक्टर 8 में 366 और आईजीआई एयरपोर्ट में 344, आईटीओ में 347, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 322 एक्यूआई दर्ज किया गया.  

यह भी पढ़ें - Bitcoin News: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन ने लगाई ऊंची छलांग, बनाया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

इसके अलावा लोधी रोड में 313, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 353, मंदिर मार्ग में 335, नजफगढ़ में 356, नरेला में 356, नेहरू नगर में 372, NSIT द्वारका में 364, ओखला फेस 2 में 354, पटपड़गंज में 371, पंजाबी बाग में 382, पूषा में 320, आर के पुरम में 366, शादीपुर में 361, सिरी फोर्ट में 342, सोनिया विहार में 380 और विवेक विहार में 385 एक्यूआई बना हुआ है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.