Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर, सबसे ज्यादा जहांगीरपुरी में 397 पर पहुंचा AQI

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 01, 2024, 07:22 AM IST

Delhi Pollution

Delhi Pollution: दिवाली की अगली दिल्ली के आसमान में धुएं की मोटी परत नजर आ रही है. दिल्ली की हवा में जहर घुल चुका है. कई इलाकों में AQI 400 के आंकड़े के छू रहा है.

Delhi Pollution: मौसम विभाग के अनुसार दिवाली के मौके पर दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है.  दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के आंकड़े को छू रहा हैं. दिवाली की अगली सुबह दिल्ली के जहांगीरपुरी में सबसे ज्यादा 397 AQI दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब की श्रेणी में आता है. इतना ही नहीं ये स्तिथि अभी और भी खराब हो सकती है. अगर दिल्ली में अभी और आतिशबाजी होती है तो ये आंकड़ा 400 सौ पार कर जाएगा. 

किस इलाके कितना पहुंचा AQI
दिवाली की अगली सुबह दिल्ली का ओवरऑल AQI 359 बना हुआ है. वहीं 39 स्टेशन में से सभी स्टेशन पर ये बेहद खराब की श्रेणी में बना हुआ है. आनंद विहार 395, अशोक विहार 384, बवाना 388, बुराड़ी 394, जहांगीरपुरी 397, मुंडका 370, नॉर्थ कैंपस 390, पंजाबी बाग 391, पूसा 390, आर के पुरम 395, रोहिणी 386 और वजीरपुर 385 तक AQI दर्ज किया है. ये सभी आंकड़े परेशानी में डाल देने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: सिंचाई घोटाले के दस्तावेज पर घमासान, देवेंद्र फडणवीस बोले- नहीं किया गोपनीयता का उल्लंघन


2023 में कंट्रोल में थी स्थिति
अगर पिछले साल की बात करे तो दिवाली पर पिछले साल यानी 2023 में 218 तक AQI दर्ज किया गया था, 2023 की दिवाली पर आसमान एकदम साफ था. वही 2024 में दिवाली की अगली सुबह शुक्रवार सुबह के समय लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. लोगों की आंखों में जलन हो रही है. वहीं हवा प्रदूषित होने के कारण गले में खरास और जकड़न जैसे शिकायतें भी बड़े पैमाने पर आ रही हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.