Delhi Pollution: Delhi-NCR में सांस लेना हुआ दूभर, हवा में फैलता जा रहा है जहर, 255 के आस-पास पहुंचा AQI

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 27, 2024, 08:23 AM IST

Delhi Pollution

Delhi AQI: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के हवा एक बार फिर से प्रदूषित होने लगी है. दिवाली नजदीक आते-आते ये स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. आइए जानते है कि क्या कहता है पूर्वानुमान?

Delhi AQI: दिल्ली हवा इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. दशहरे के बाद से लगातार दिल्ली के AQI आंकड़ों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, लेकिन बीत कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. बीते दिनों दाना तूफान की वजह से हवाओं की रफ्तार बढ़ी थी. तेज हवाओ के कारण दिल्ली की हवा की स्थिति में भी सुधार आया है. 

दिवाली के आस-पास स्थिति बेहद खराब
लेकिन अब हवाओं की रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिस से दिल्ली की हवा प्रदूषित होती जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि रविवार की शाम तक प्रदूषण का स्तर बढ़कर एक बार फिर बेहद खराब हो सकता है. पूर्वानुमान के अनुसार दिवाली पर भी हवाओं की रफ्तार कम रहेगी. 27 से 29 अक्टूबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा.


ये भी पढ़ें-Bihar News: 10 लाख की विदेशी पिस्टल के साथ पूर्व मेयर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 मैगजीन के 74 कारतूस बरामद


किनता रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई 255 रहा. फरीदाबाद का एक्यूआई 170, गाजियाबाद का 256, ग्रेटर नोएडा का 232, गुरुग्राम का 146 और नोएडा का 209 रहा. शनिवार सुबह 8 बजे दिल्ली का एक्यूआई 232 था. 10 बजे तक एक्यूआई और कम होकर 228 पर सिमट गया.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.