पटाखे नहीं जलाने की अपील करते हुए बोले Arvind Kejriwal, 'हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं है, हमारी सांसें जरूरी' 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 30, 2024, 04:04 PM IST

दिल्ली के लोगों से केजरीवाल ने की पटाखे नहीं चलाने की अपील

Arvind Kejriwal Crackers Ban: दिवाली पर पटाखे नहीं जलाने की अपील करते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमारी सांसों की बात है. उन्होंने कहा कि पटाखों पर रोक को हिंदू-मुस्लिम एंगल से नहीं देखा जाए. 

दिवाली (Diwali 2024) से पहले एक बार फिर दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक के लिए पटाखों पर बैन लगा दिया है. पटाखों पर बैन (Delhi Crackers Ban) को लेकर राजनीतिक घमासान भी जारी है. इस बीच पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी आम लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि पटाखे नहीं चलाने के फैसले को हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से नहीं देखना चाहिए. इस वक्त हमारी सांसें जरूरी हैं और दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह जरूरी है.

दिल्ली के लोगों से की पटाखे नहीं चलाने की अपील 
दिल्ली में पटाखे बैन किए जाने पर सियासी घमासान मचा हुआ है. कुछ संगठन इस फैसले को हिंदू विरोधी बता रहे हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का भी आदेश है कि दिवाली पर दिल्ली में पटाखे न जलाए जाएं. दिवाली रोशनी का त्योहार है. पटाखे नहीं चलाकर हम किसी पर अहसान नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह से जो प्रदूषण होगा उसका असर पूरी दिल्ली पर पड़ेगा. हमारे बुजुर्गों और बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.'


यह भी पढ़ें: रिटायर्ड दारोगा चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दो महिलाओं के साथ पकड़ा


अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार संवेदनशील है. त्योहार को समझते हुए हमने 62 हजार सफाई कर्मचारियों के खाते में समय से पहले वेतन डालने का काम किया है. सफाई कर्मचारियों की सैलरी 7 नवंबर को आनी थी, लेकिन हमने आज ही सैलरी दे दी है, ताकि वो भी परिवार के साथ दिवाली मना सकें. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को तकरीबन 23 करोड़ का बोनस दिया है.


यह भी पढ़ें: Jharkhand: बोकारो में हुई जमकर बमबाजी, पूरा इलाका हुआ धुआं-धुआं, जानें हमले के पीछे की वजह


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.