दिवाली से पहले MCD कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, केजरीवाल सरकार देगी 7,000 रुपये का बोनस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 07, 2023, 03:04 PM IST

Delhi Government Employees Bonus: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7,000 और कच्चे कर्मचारियों को 1200 रुपये बोनस के तौर पर देगी.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने एमसीडी के कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है. यह बोनस का पैसा दिवाली से पहले कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने एक्स पर पोस्ट किया कि दिल्ली सरकार ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7,000 रुपये बोनस देगी. वहीं कच्चे कर्मचारियों को 1200 रुपये बोनस के तौर पर दिए जाएंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं. त्योहारों के इस महीने में हम दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000 रूपये का बोनस दे रहे हैं. सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं.' उन्होंने कहा कि एमसीडी के कर्मचारियों ने हर क्षेत्र में अच्छा काम किया है. सरकारी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत हम दिल्ली को सपनों का शहर बनाने में कामयाब हुए हैं.

सरकार पर 56 करोड़ का आएगा बोझ
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 80 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस बोनस को देने के लिए दिल्ली सरकार के खजाने पर लगभग 56 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. उन्होंने कहा कि यह फैसला हमने दिल्ली सरकार से तरफ से लिया है. एक सरकार के रूप में हमारी कोशिश सरकारी कर्मचरियों के जीवन को बेहतर बनाने का है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, 'जब ये आए, आतंकियों, नक्सलियों के हौसले बढ़ गए' 

सीएम केजरीवाल ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब शराब नीति मामले में ईडी उनसे पूछताछ करने वाली है. ईडी ने केजरीवाल को समन भेजा था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे.  जांच एजेंसी फिर से केजरीवाल के समन भेजने की तैयारी कर रही है. AAP को मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तरह ही अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार करने का डर सता रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.