Delhi Auto Taxi Fare Hike: दिल्ली में बढ़ा ऑटो टैक्सी का किराया, जानें अब आम आदमी को कितनी करनी होगी जेब ढीली

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 11, 2023, 06:50 PM IST

Delhi Arvind Kejriwal Government ने नए बढ़े हुए किराए का नोटिफिकेशन जारी कर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है.

डीएनए हिंदी: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और ऑटो टैक्सी से सफर करते हैं तो आपको अब महंगाई का एक नया झटका लगने वाला है. राजधानी दिल्ली के ऑटो टैक्सी की सर्विसेज के किराए में बड़ा इजाफा किया गया है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. इसको लेकर अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री  ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अब आपकी जेब पर महंगाई का कितना ज्यादा बोझ पड़ने वाला है. 

दिल्ली सरकार द्वार किराया बढ़ाने के फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''सीएनजी के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू करते हुए आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफ़ाई कर दिया गया है.  इससे ऑटो और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी.''

क्या रिकॉर्ड हो रही है आपकी कॉल, अगर आए ये आवाज तो हो जाएं सावधान

दरअसल, दिल्ली सरकरार के फैसले के बाद ऑटो का न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़कर अब 30 रुपये से हो गया है. वहीं, इसके बाद  9.5 रुपये की बजाय अब 11 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया यात्रियों को देना होगा. केवल इतना ही नहीं टैक्सी की बात करें तो एसी और नॉन एसी टैक्सियों के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है. 

अब नॉन एसी टैक्सियों के लिए यात्रियों को 40 रुपये के न्यूनतम किराये के बाद 17 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा. पहले यह दर 14 रुपये प्रति किलोमीटर थी. इसके अलावा AC टैक्सी के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. एसी टैक्सी 16 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. 

मात्र 549 रुपये में खरीदें ये धांसू स्मार्टफोन, Flipkart की डील का उठाएं फायदा

बता दें कि पहले से ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण ऑटो और टैक्सी के रेट में पिछले दिनों ही बढ़ोतरी हुई थी और अब सीएनजी के नाम पर फिर से किराए में बढ़ोतरी की गई है जो कि आम आदमी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.