Delhi News: 'दिल्ली में नियुक्त किए जाएं बस मार्शल', आतिशी ने एलजी को क्यों लिखा ये लेटर

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Sep 14, 2024, 12:51 PM IST

इस लेटर में लिखा गया है कि 'इन मार्शलों के होने से  प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को यात्रा के दौरान बसों में सुरक्षा मिलती थी. लेकिन बिना किसी कारण इस योजना के बंद हो जाने से यात्रियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं.'

दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी की बड़ी नेता आतिशी की तरफ से प्रदेश के एलजी को खत लिखा गया है. इस खत में दिल्ली की बसों में एक बार फिर से मार्शलों की नियुक्ति करने की मांग की गई है. आतिशी की तरफ से दिल्ली के LG वीके सक्सेना को राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बसों में मार्शल उपलब्ध कराने की मांग की है. लेटर में लिखा गया है कि 'इन मार्शलों के होने से  प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को यात्रा के दौरान बसों में सुरक्षा मिलती थी. लेकिन बिना किसी कारण इस योजना के बंद हो जाने से यात्रियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं.'


यह भी पढ़ें - नूंह से लेकर गुरुग्राम तक कैसे फैली सांप्रदायिक हिंसा, क्यों सुलग रहा हरियाणा, अब कैसे हैं हालात?


खत में है इन बातों का जिक्र
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की तरफ से इस खत मे लिखा गया है कि 'दिल्ली के बसों में मार्शलों की नियुक्ति वाली इस स्कीम से पिछले 8 सालों तक यात्रियों को सुरक्षा उपलब्ध थी, एलजी कार्यालय की तरफ से अचानक मार्शलों की वेतन और ड्यूटी समाप्त खत्म हो जाने से वो बेरोजगार हो गए, साथ ही बस यात्रियों की सुरक्षा पर भी इसका असर पड़ा है.' उनकी तरफ से आगे मांग की गई कि CDVs की फौरन नियुक्ति को लेकर ह्यूमन एंगल के साथ फैसला लिया जाए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.