दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आबकारी नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) की वजह से ED की हिरासत में बंद हैं. इस मामले को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा हैं. अब वो जेल से ही दिल्ली की सरकार चला रहे हैं. उन्होंने आज सुबह ही जेल से अपना पहला ऑर्डर जारी किया है. खबर ये है कि दिल्ली सीएम की तरफ से आया ये ऑर्डर जल मंत्रालय से जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- JDU विधायक बीमा भारती RJD में शामिल, इस सीट से हो सकती हैं उम्मीदवार
हाईकोर्ट में तत्काल सुनवाई के लिए अपील
दिल्ली सीएम की कानूनी टीम ED की हिरासत को लेकर आज हाईकोर्ट में तत्काल सुनवाई के लिए अपील करेगी. हालांकि इसकी कम ही उम्मीद है कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट तत्काल सुनवाई करेगा, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि होली की वजह से कोर्ट बंद रहेगा. इसलिए इसपर 27 मार्च से पहले सुनवाई होने की गुंजाइश बेहद कम है.
यह भी पढ़ें: Ram Janambhoomi के कर्ता-धर्ता चंपत राय के करीबी को Ram Mandir में लगाया चूना
ED ने जारी किया था 10वां समन
ED की टीम गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची थी. दरअसल ED के अधिकारी दिल्ली सीएम के सामने 10वां समन लेकर आए हुए थे. लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी पेशी हुई. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उन्हें 28 मार्च तक ले लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया था.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.