दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके हैं. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है. जेल से बाहर आते ही वो एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों लोगों की दुआओं की वजह से ही आज मैं बाहर आया हूं. इस संबोधन में उन्होंने बीजेपी पर करारा तंज भी कसा.
'जेल की सलाखें मुझे कमजोर नहीं कर सकतीं'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया, सोचा केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो उसका हौसला टूट जाएगा. लेकिन मेरा हौसला 100 गुना ज्यादा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि इनकी जेल की मोटी-मोटी दीवारें और सलाखें केजरीवाल के हौसले के कमजोर नहीं कर सकतीं.
ये भी पढ़ें-CM नायब सैनी के खिलाफ 24 उम्मीदवार मैदान में, हरियाणा में दिलचस्प हुई लाडवा की जंग
केजरीवाल ने आगे कहा कि मेरा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित है, मेरे खून की हर बूंद देश के लिए समर्पित है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे ऊपरवाले ने अभी तक मेरा साथ दिया है, ऐसे ही भगवान मुझे रास्ता दिखाता रहें. मैंने जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं, लेकिन भगवान हर कदम पर मेरा साथ देते रहे क्योंकि मैं सच्चा था, मैंने लोगों की सेवा की, मैंने देश के लिए लड़ाई की.
साज़िश पर सत्य की जीत हुई। तिहाड़ जेल से बाहर आए CM @ArvindKejriwal। LIVE https://t.co/jjRpRDUiEh
इन शर्तों पर हुई जमानत
- शर्तों के मुताबिक, केजरीवाल किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं, जब तक जरूरी ना हो.
- वे ना तो मुख्यमंत्री कार्यालय और ना ही सचिवालय जा सकते हैं.
- इस मामले में केजरीवाल कोई बयान या टिप्पणी भी नहीं कर सकते हैं.
- गवाहों से किसी भी तरह की बातचीत करने की मनाही है.
- इस केस से जुड़ी किसी भी आधिकारिक फाइल को न ही मंगा सकते हैं, ना देख सकते हैं.
- जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होना पड़ेगा और जांच में सहयोग करना होगा.
- 10 लाख रुपये का बेड बॉन्ड भरना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.