Delhi: जेल से बाहर निकलकर मांगी फिरौती, न मिलने पर दिया बड़ी घटना को अंजाम

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 09, 2024, 10:19 AM IST

Delhi

Delhi: दिल्ली में 40 लाख रुपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी एक महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था.

Delhi: दिल्ली से जबरन पैसा बसूली और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस आरोपी पर कातिलाना हमले समेत कुल 5 केस दर्ज थे. आरोपी गली में रहने वाले व्यापारी से प्रोटेक्शन मनी के नाम पर मोटी रकम मांग रहा था और कह रहा है अगर पैसा दोंगे तो जरूरत पड़ने पर फुल सपोर्ट रहेगा. करोबारी ने आरोपी को एक रुपया भी नहीं दिया. इसी बीच बदमाश किसी मामले में फिर से जेल चला गया. 

40 लाख रुपये रंगदारी 
अब आरोपी एक महीने बाद जब जेल से छूटकर बाहर आया तो फिर से गोकुलपुरी इलाके के इंद्रा विहार में रहने वाले व्यापारी मोहम्मद अरशद (26) से 40 लाख रुपये रंगदारी मांगने लगा. मोहम्मद अरशद कूलर के पैड बनाने का काम करते हैं. आरोपी शैकुल ने व्यापारी को फोन लगाया और कहा कि अगर उसे पैसा नहीं मिला तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा. 

घर के बाहर की दनादन फायरिंग
जब व्यापारी घर से बाहर थे तो बदमाश ने उन्हें फोन लगाया और कहा कि 40 लाख रुपये कब दे रहे हो. शैकुल वीडियो कॉल करके कारोबारी का घर और गाड़ी दिखाने लगा. उसने खिड़की से झाकते हुए उसके भाई को भी दिखाया और कहा कि अब उसे मारने जा रहा हूं. इतना कहते हुए उसने घर के बाहर ही 3-4 फायर कर दिए. 

यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: 'कुंभ में गैर-सनातनी न लगाएं दुकानें', संतों की मांग पर प्रशासन ने दिखा दिया ये कागज

ऐसे पकड़ा गया आरोपी
तभी वहां से गुजर रहे हेड कॉन्स्टेबल दयानंद वहां से गुजर रहे थे, जिन्हें देख कर सभी बदमाश भागने लगे. उन्होंने पीछा कर शैकुल को पिस्टल समेत दबोच लिया. इतने में मोहम्मद अरशद ने अपनी मां को फोन लगाया और घर से बाहर न निकलने को लेकर नसीहत दी. गोकुलपुरी थाने में हत्या का प्रयास और जबरन वसूली समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस वारदात के समय मौजूद बदमाश के साथियों की तलाश कर रही है.
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.