दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट से फिर झटका लगा है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दोनों आप नेताओं की न्यायिक हिरासत को 19 मार्च तक बढ़ा दिया है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संजय और मनीष सिसोदिया की कस्टडी को पांच दिन के लिए बढ़ाया था, जो आज खत्म हो रही थी.
ईडी ने कोर्ट में दलील दी कि जब तक सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, तब तक मनीष सिसोदिया को नियमित जमानत याचिका पर विचार नहीं किया जाए. जांच एंजेसी ने आरोप लगाया कि आरोपी जानबूझकर जांच में अड़ंगा लगा रहे हैं. आरोपियों के वकीलों द्वारा दस्तावेजों की जांच के लिए समय मांगने पर ट्रायल में देरी की कोशिश की जा रही है.
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पिछले साल हुए थे गिरफ्तार
कथित शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया गया था. सिसोदिया को गिरफ्तार करने से पहले उनसे पूछताछ भी की गई थी. इसके बाद से सिसोदिया जेल में बंद हैं. उन्होंने कई बार जमानत लेने की कोशिश की है लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी. इसी मामले में AAP नेता संजय सिंह, सत्येंद्र जैन को भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, आप के नेता इस घोटाले की बात को इनकार कर रहे हैं और बीजेपी की साजिश बता रहे हैं.
'BJP में शामिल हो जाऊं तो ED के समन हो जाएंगे बंद'
आबकारी नीति से संबंधित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अब तक 8 समन भेज चुकी है. लेकिन केजरीवाल ने इन सभी समन को गैरकानूनी बताया है. केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि अगर वह भाजपा में शामिल हो जाएं तो उन्हें एजेंसी से नोटिस मिलने बंद हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ChatGPT पर कंट्रोल को लेकर Elon Musk और Sam Altman आमने-सामने, कोर्ट तक पहुंची
ईडी ने आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले समन जारी करने के बावजूद पेश न होने पर केजरीवाल खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में नई याचिका दायर की है, जिसके बाद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ईडी का उपयोग कर विपक्षी नेताओं को परेशान करके भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
केजरीवाल ने कहा कि ईडी का छापा डलवा कर के पूछा जाता है, कहां जाओगे, भाजपा या जेल? जो भाजपा में जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं. आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भाजपा में शामिल हो जायें तो कल ही उन्हें जमानत मिल जाएगी. अगर मैं आज भाजपा में चला जाऊं तो मुझे भी ईडी के समन आने बंद हो जाएंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि समय बड़ा बलवान है और हर समय एक जैसा नहीं रहता.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.