डीएनए हिंदी: देशभर के हजारों किसान आज राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत होनी है. इतनी भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है. इसके तहत कुछ सड़कों को आम जनता के लिए बंद किया गया है तो कुछ जगहों से ट्रैफिक मूवमेंट को डायवर्ट किया गया है. सोमवार की सुबह दफ्तर जाने से पहले बेहतर यही होगा कि आप भी यह ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें और जाम में फंसने से बचें.
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से जारी रखने और महापंचायत का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. अनुमान है कि 20 से 25 हजार किसान रामलीला मैदान पहुंचेंगे. इससे कई रास्तों पर ट्रैफिक बंद किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों पर दिन में जाने से बचें.
यह भी पढ़ें- दिल्ली NCR में आज होगी बारिश, आंधी और ओले पर IMD का ऑरेंज अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल
किन रास्तों पर लागू है डायवर्जन?
- अजमेरी गेट रोड
- दिल्ली गेट, जेएलएन रोड
- चमन लाल मार्ग
- भावभूति मार्ग
- मिंटो रोड
- महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिर्दार्ड चौक
- आर/ए कमला मार्केट से हमदर्द चौक
ये रास्ते भी हो सकते हैं बंद
- कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक
- अजमेरी गेट पर आसन अली की तरफ वाली सड़क
- रंजीत सिंह फ्लाइओवर से बाराखंभा होते हुए गुरु नानक चौक तक
- मिंटो रोड आर/एल से आर/ए कमला मार्केट, विवेकानंद मार्ग तक
सलाह दी गई है कि इन इलाकों में जाना जरूरी हो तो मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली या निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी हो तो अतिरिक्त समय लेकर चलें. सड़क के किनारे पार्किंग करने से बचें और अपनी गाड़ी सही जगह पर ही पार्क करें जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें- क्या गिरफ्तार हो चुका है अमृतपाल सिंह? हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को भेजा नोटिस
क्या है किसानों की मांग?
किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, सभी फसलों के लिए C2+50 प्रतिशत फॉर्मूला अपनाते हुए एमएसपी पर खरीद की गारंटी वाला कानून लागू किया जाए. संयुक्त किसान मोर्चा मांग कर रहा है कि एमएसपी पर केंद्र सरकार ने जो समिति बनाई है उसे भंग करते हुए उसमें संयुक्त किसान मोर्चा समेत तमाम किसान संगठनों को प्रतिनिधित्व दिया जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.