Delhi Fire News: दिल्ली के बक्करवाला में आग का गोला बनी कपड़ा फैक्ट्री, मौके पर पहुंची 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 08, 2024, 11:50 AM IST

Delhi Fire News: रविवार को बक्करवाला इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई,जिसके बाद मौके पर 25 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने का अभियान जारी है.

Delhi Fire News: दिल्ली के बाहरी इलाके बक्करवाला में रविवार को राजीव रत्न आवास के पास एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयानक है कि मिनटों में ही पूरी फैक्ट्री धधक रहे ज्वालामुखी जैसी आग का गोला बन गई. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि 25 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और आग पर काबू पाने का अभियान जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

एलपीजी सिलेंडर में भी हुआ विस्फोट

डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया, 'हमारे रिकॉर्ड के अनुसार सुबह 6:55 बजे राजीव रत्न आवास के पास मौजूद फैक्ट्री में आग लगी है. यह एक कमर्शियल गोदाम और उसमें बना हुआ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है. आग लगने के बाद एलपीजी सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ है, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई है. मौके पर कुल 25 फायर टेंडर पहुंच गए हैं. आग पर काबू पा लिया गया है और हम कुछ समय में आग पूरी तरह बुझा देंगे.'


ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस के साथ पर AAP में रार? विधायक बोले- बेमेल गटबंधन, राहुल-प्रियंका पर उठाए सवाल


#WATCH | Delhi: Deputy Fire Officer MK Chattopadhyay says "According to our record, fire broke out here at 6:55 AM. This is a commercial godown cum shopping complex. An explosion took place in an LPG cylinder as well. A total of 24 fire tenders have reached the spot. Fire has… pic.twitter.com/7k4VMDRNWs

पूरे इलाके में मचा रहा हड़कंप

दिल्ली फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने बताया कि खबर मिलते ही दमकल गाड़ियां के साथ वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गैस सिलेंडर में विस्फोट से हुई भीषण आवाज ने लोगों को खौफजदा कर दिया और उनमें अफरा-तफरी मच गई. कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग के कारण मालिक का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. इलाके में दूर-दूर तक इस आग की लपटों को देखा जा सकता था.अधिकारियों ने आगे बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, जिसको लेकर जांच शुरू हो गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

delhi news delhi latest news textile factory massive garment factory delhi fire news