यमुना में बढ़ रहा पानी, सरकार की अपील, 'अभी घर न लौटें बाढ़ पीड़ित'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 17, 2023, 02:02 PM IST

Kejriwal Appeal To Delhi Flood Victims

Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ की वजह से अस्थायी कैंप और शिविर में रह रहे लोगों से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से अपील जारी की गई है. उन्होंने सोमवार को बारिश और यमुना के जलस्तर को देखते हुए लोगों से अभी घर नहीं लौटने की अपील की है. 

डीएनए हिंदी: दिल्ली में बारिश और बाढ़ (Delhi Flood) की वजह से हालत अभी भी गंभीर बने हुए हैं. यमुना का जल स्तर (Yamuna Water Level) खतरे के निशान से ऊपर ही बह रहा है. नदी के आसपास रहने वाले लोगों को घर खाली कराकर कैपों में शिफ्ट किया गया है. हालांकि बाढ़ पीड़ित बहुत से लोगों को घर की याद सता रही है और वह लौटना चाहते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से गुहार लगाई है कि मौसम और नदी के जल स्तर को देखते हुए अभी घर नहीं लौटें. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और सभी विधायक पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे और इस मुश्किल घड़ी में किसी को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा. 

दिल्ली की सरकार ने लोगों से की खास अपील 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री आतिशी का ट्वीट रीट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'हरियाणा में कुछ इलाक़ों में कल भारी बारिश की वजह से आज यमुना का जल स्तर थोड़ा बढ़ रहा है. सेंट्रल वॉटर कमिशन का अनुमान है कि रात तक 206.1m तक पहुच सकता है. दिल्ली वालों के लिए इससे खतरा नहीं है. रिलीफ कैंप में रह रहे सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अभी अपने घर वापस ना जाएं. जल स्तर ख़तरे के निशान से नीचे आने के बाद ही अपने घरों में वापस जाएं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में फिर शुरू हुई बारिश, खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना

रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ रिलीफ कैंप का दौरा किया था और वहां रह रहे लोगों से बातचीत की थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस प्राकृतिक आपदा को झेलने वाले दिल्ली के लोगों के साथ सबको एकजुट होना चाहिए. दिल्ली सरकार अपने लोगों की देखभाल में कोई कमी नहीं रखेगी. दिल्ली में यमुना का जल स्तर बढ़ने की वजह से कश्मीरी गेट, आईटीओ समेत कई सीमावर्ती इलाके में काफी पानी भर गया है. बाढ़ ने जनजीवन पर ब्रेक  लगा दिया है.

यह भी पढ़ें- यमुना के बाद अब गंगा मचा रही तबाही, हरिद्वार में टूटा बैराज का फाटक

दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव 
दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटने के बाद सोमवार की बारिश के बाद एक बार फिर बढ़ गया है. यमुना नदी फिलहाल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास और अन्य निचले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है जिसके चलते खादर के इलाके में रहने वाले लोग अभी भी राहत कैंपों में रहने को मजबूर हैं. हालांकि मेट्रो लाइन पहले की तरह सामान्य गति से खुल गई हैं. लाल किले के पास की सड़क से पानी निकाला जा चुका है और जल्द ही इसे चालू किया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.