डीएनए हिंदी: श्रद्धा मर्डर और कंझावला कांड की खौफनाक यादें अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि एक और हत्या ने देश की राजधानी दिल्ली को हिलाकर रख दिया. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में सोमवार को 16 साल की एक नाबालिग लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने लड़की पर 20 से अधिक बार चाकू से हमला किया था. इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर LG को घेरा है, वहीं बीजेपी इस कत्ल को हिंदू-मु्स्लिम का एंगल दे रही है.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस हत्याकांड को लव जिहाद बताया है. उन्होंने कहा कि ताज्जुब और डरावनी बात है कि इस तरह के हत्याकांड को राजधानी में बेखौफ अंजाम दिया गया. एक नाबालिग लड़की को कुचल-कुचल कर मार डाला. हालात इतने खराब हो गए हैं कि दिल्ली में गली-गली में 'द केरल स्टोरी' जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी हम श्रद्धा को न्यान दिलाने की कोशिश कर रहे थे कि एक और हिंदू लड़की की हत्या ने सबको चौंका दिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में नाबालिग लड़की की दिल दहलाने वाली हत्या, पुलिस ने कुछ ही घंटे में बुलंदशहर से दबोचा आरोपी साहिल
बीजेपी बोली- ये लव जिहाद है
बीजेपी नेता ने कहा कि इसके पीछे किसी मास्टर माइंड का हाथ है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'ये है मोहम्मद साहिल पुत्र सरफराज. इसी हैवान ने दिल्ली में नाबालिग हिंदू लड़की को बेरहमी से चाकुओं से गोद गोद कर मार डाला. इस साहिल के हाथ में कलावा कैसे? ये लव जिहाद है. ये बेटियों के खिलाफ सुनियोजित हमला है. साहिल के मास्टर माइंड कौन है?
केजरीवाल ने दिल्ली के LG को घेरा
वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस हत्याकांड के लिए एलजी वीके सक्सेना को घेरा है. उन्होंने ट्वीट किया,'दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.
दोनों के बीच था प्रेम संबंध
पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहिल ने कथित तौर पर उसे पत्थर से कुचल-कुचल कर मारने से पहले 20 से अधिक बार उस पर चाकू से वार किया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की शाहबाद डेयरी में जे. जे. कॉलोनी की निवासी थी. वह सड़क पर बदहवास हालत में मिली. अधिकारी ने बताया कि वह सड़क से गुजर रही थी जब लड़के ने उसे रोका और उस पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और शनिवार को उनके बीच झगड़ा हुआ था. रविवार को लड़की अपनी दोस्त के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में जा रही थी जब लड़के ने उसे रास्ते में रोका और उस पर हमला कर दिया.
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम से ही पुष्टि होगी कि उस पर कितनी बार चाकू से वार किया गया. पुलिस ने आरोपी को बुलदंशहर से गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर शाहबाद डेयरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.