Cracker Ban: दिवाली से पहले पटाखों पर लगा बैन, दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 11, 2023, 02:20 PM IST

Arvind Kejriwal

Delhi Crackers Banned: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर से दिवाली के मौके पर पटाखों पर बैन लगा दिया है. पिछले साल भी ऐसे ही नियम लागू किए गए थे.

डीएनए हिंदी: दिवाली पर होने वाले प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया है. पिछले साल भी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर बैन लगाया था. हालांकि, इसके बावजूद दिल्ली में दिवाली के मौके पर जमकर पटाखे फोड़े गए थे. पिछले दो साल से दिल्ली में दिवाली के मौके पर होने वाले प्रदूषण के मद्देनगर हर तरह के पटाखों के निर्माण, बिक्री या इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाता रहा है. इस फैसले को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार की खूब आलोचना भी हुई है लेकिन सरकार का कहना है कि लोग उसके फैसले का साथ दे रहे हैं.

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने इस फैसले के बारे में बताते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फैसला लिया है कि दिवाली पर प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए पटाखों पर पूरी तरह से बैन रहेगा. पटाखों के निर्माण, स्टोरेज, बिक्री, ऑनलाइन डिलीवरी और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इस बारे में दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से सर्कुलर जारी करे.'

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन तो आंध्र प्रदेश में TDP का बंद, जानें किस बात पर हो रहा प्रदर्शन

'दिवाली जितना ही जरूरी है पर्यावरण संरक्षण'
उन्होंने आगे कहा, 'जितना महत्वपूर्ण दिवाली का त्योहार है उतना ही जरूरी पर्यावरण की देखभाल करना भी है. यही वजह है कि पिछले दो सालों से हम दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा रहे हैं और इसे लोगों का सहयोग भी मिल रहा है. दिल्ली पुलिस को कहा गया है कि पटाखों से संबंधित कोई लाइसेंस न जारी किया जाए. हमारी दिल्ली के लोगों से अपील है कि दिए जलाकर धूमधाम से दिवाली मनाएं और पटाखों पर रोक लगाएं.'

यह भी पढ़ें- मानवाधिकार और मीडिया पर बोले जो बाइडेन, कांग्रेस ने PM मोदी को घेरा

पिछले साल दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगाते हुए कहा था कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और अधिकतम 6 महीने की जेल भी हो सकती है. इसके अलावा, पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर 5000 रुपये का जुर्माना और 3 साल की सजा का प्रावधान रखा गया था. बता दें कि हर साल सर्दियों के मौसम में दिल्ली शहर में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.