LG सक्सेना की चिट्ठी के बाद दिल्ली सरकार का फैसला, छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 01, 2024, 06:40 PM IST

दिल्ली में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. सीएम आतिशी ने दिल्ली वालों को राहत दी है. साथ ही दिल्ली में घाटों को भी सुंदर बनाया जा रहा है. लोक आस्था के इस पर्व पर अब सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

Delhi Chhath Puja Holiday: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को कहा है. मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा-'छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. तदनुसार, दिल्ली सरकार ने 'छठ पूजा' के अवसर पर 7 नवंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है.' बता दें कि इससे पहले छठ पूजा दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची में शामिल थी. 

आपको बता दें इससे पहले, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए फाइल आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था. एलजी ने चिट्ठी  में लिखा था-'कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे.

आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण होता है. इस वर्ष 7 नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही रिस्ट्रिक्टेट अवकाश के रूप में घोषित है. मेरा आग्रह है कि सरकार 7 नवंबर 2024 (गुरुवार) को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाए.


यह भी पढ़ें -Delhi Pollution : दिवाली के बाद दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली, फिर भी मंत्री दे रहे सभी को बधाई


 

क्या है छठ पूजा?
छठ पूजा बिहार का एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, जो अब वैश्विक रूप ले चुका है. लोक आस्था के यह महापर्व अब पूरे भारत के साथ विदेशों में भी रह रहे भारतीयों द्वारा मनाया जाता है. छठ में भगवान भास्कर की पूजा की जाती है. इसमें डूबते और उगते सूर्य का अर्घ्य दिया जाता है. यह पर्व चार दिन मनाया जाता है. इस वर्ष इसकी शुरुआत 5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.