डीएनए हिंदी: दिल्ली में चल रही वर्तमान आबकारी नीति को अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. वर्तमान शराब नीति 30 सितंबर 2023 को समाप्त होने वाली थी. इससे पहले दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति को 2020-21 को 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ दिल्ली में शराब की दुकान चलाने वालों के लिए सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की. सरकार ने दुकान का लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए एक तारीख दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई आबकारी नीति पर अभी काम चल रहा है और इसे अंतिम रूप देने में कुछ और समय लग सकता है. इस बीच पुरानी आबकारी नीति की समय सीमा भी समाप्त हो रही थी तो उसे देखते हुए फिलहाल इस समय सीमा कुछ महीने के लिए और बढ़ा दिया जा रहा है. जिससे किसी प्रकार की समस्या ना हो. इससे पहले भी इसी साल मार्च में भी पुरानी एक्साइज पॉलिसी को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था क्योंकि नई आबकारी नीति के आने के बाद कई तरह के विवाद हुए थे. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने उस पॉलिसी को वापस ले लिया था.
इसे भी पढ़ें- 'दूसरों से बोलने की आजादी सीखने की जरूरत नहीं', भारत -कनाडा विवाद पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक
इस तारीख तक रिन्यू करा लें दुकान का लाइसेंस
दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली में शराब बेचने वाले सभी दुकानदार लाइसेंस को पांच अक्टूबर तक रिन्यू करा लें. अधिसूचना में कहा गया है कि एल15/एल-15एफ और एल-16/एल-16एफ के सभी लाइसेंसधारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे लाइसेंस रिन्यूवल के साथ अपनी आईडी औरपासवर्ड के माध्यम से ईएससीआईएमएस पोर्टल में अपने खातों तक पहुंच कर लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए अपने आवेदन 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए