अधिकारी पर लगा नाबालिग से रेप का आरोप, पत्नी से खिलवाई गर्भपात की गोलियां

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 20, 2023, 07:00 PM IST

Delhi minor rape case

Delhi Crime News: लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. इसके साथ अधिकारी की पत्नी को भी आरोपित बनाया गया है.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक नाबालिग लड़की ने दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने वाले अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि अधिकारी ने उससे कई महीनों तक रेप किया. जब वह गर्भवती हो गई तो अपनी पत्नी से उसे गर्भपात की गोलियां खिलवा दी. लड़की के आरोप के आधार पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग लड़की दिल्ली के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है. उसने साल 2020 में अपने पिता को खो दिया था. जिसके बाद आरोपी अफसर पीड़िता को अपने घर ले आया था. नाबालिग लड़की का आरोप है कि अधिकारी ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. अधिकारी की पत्नी भी इस पर पर्दा डालती रही.

ये भी पढ़ें - लीबिया में फंसे 17 भारतीयों की वापसी, जानें इस मुश्किल ऑपरेशन की पूरी डेटलाइन 

गर्भवती हुई नाबालिग लड़की

नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वह गर्भवती हो गई तो अधिकारी ने यह बात अपनी पत्नी को बताई. इसके बाद अधिकारी की पत्नी ने अपने बेटे से दवा मंगाकर नाबालिग को खिला दिया और गर्भपात हो गया. पीड़िता की तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि पीड़िता का इलाज चल रहा है और अब उसकी हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें -महिला नेता का गाल चूमकर भागा अनजान शख़्स, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

पुलिस ने दर्ज किया मामला

अधिकारी पर लगे गंभीर आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है. इसके साथ मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (2) और पाक्सो एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अब मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा. इस मामले पर पुलिस ने कहा कि हमने लड़की के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है. लड़की ने बलात्कार और दुर्व्यवहार की कई घटनाओं के बारे में बताया है. पुलिस ने यह भी बताया है कि गर्भपात कराने के मामले में अधिकारी की पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.