Delhi Accident News: दिल्ली में फिर कंझावाला जैसा एक्सीडेंट, स्कूटी में कार ने टक्कर मारी, युवकों को 300 मीटर घसीटा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 27, 2023, 09:45 PM IST

Accident (Representational photo)

Delhi Hit and Run: दिल्ली के कंझावाला में नए साल की रात स्कूटी में टक्कर लगने के बाद युवती कार की नीचे फंस गई थी और 13 किलोमीटर घिसटी थी.

डीएनए हिंदी: Delhi Crime News- देश की राजधानी दिल्ली की सड़कें सुरक्षित होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. नए साल की रात कंझावाला इलाके में (delhi kanjhawala case) स्कूटी में टक्कर लगने के बाद युवती के कार की नीचे फंसकर 13 किलोमीटर घिसटने का मामला ठंडा नहीं हुआ है. अब कन्हैया नगर इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आ गया है. कन्हैया नगर के प्रेरणा चौक पर एक कार ने बृहस्पतिवार देर रात एक स्कूटी में टक्कर मारी, जिससे उस पर सवार दोनों युवक गिर पड़े. एक युवक कार के बोनट पर जा गिरा, जबकि दूसरा कार की छत पर गिरा. स्कूटी भी कार के बंपर में फंस गई, लेकिन कार चालक ने वाहन को रोकने के बजाय और तेजी से दौड़ा दिया. करीब 300 मीटर बाद कार चालक पकड़ा गया, लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में कार में सवार 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- पति की डांट से भड़की पत्नी, दांतों में दबाकर काट दी उसकी जुबान, लखनऊ के ठाकुरगंज का मामला

पुलिसकर्मियों के सामने मारी टक्कर

बृहस्पतिवार रात करीब 3 बजे केशवपुरम थाने की दो पीसीआर वैन कन्हैया नगर के प्रेरणा चौक पर पहुंची थीं. पुलिसकर्मी आपस में इलाके का हाल साझा कर रहे थे, तभी बेहद तेज गति से आई टाटा जेस्ट कार ने एक एक्टिवा स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगते ही स्कूटी नीचे गिरकर कार के बंपर फंस गई, जबकि एक युवक उछलकर कार की छत पर और दूसरा विंडस्क्रीन के आगे बोनट पर जा गिरा. पुलिसकर्मियों ने शोर मचाया, लेकिन कार चालक ने वाहन रोकने के बजाय भगा दिया. 

पढ़ें- Pakistan Currency Fallout: पाकिस्तानी रुपये में आई रिकॉर्डतोड़ गिरावट, क्या है कारण, अब क्या होगा आगे

पीसीआर वैन ने पीछा करके पकड़ी कार

पुलिसकर्मियों ने कार के पीछे पीसीआर वैन दौड़ा दी और करीब 300 मीटर बाद कार को रोक लिया. कार में ड्राइवर समेत 5 लोग सवार थे. पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया. पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी. दूसरे युवक का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले युवक की पहचान कैलाश भटनागर के रूप में की गई है, जबकि घायल का नाम सुमित खारी बताया गया है. दोनों कपड़े की जींस बनाने वाली फैक्ट्री में काम करके वापस लौट रहे थे.

पढ़ें- Nepal Political Crisis: नेपाल में फिर राजनीतिक संकट, सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी पीएम को बताया विदेशी, एक महीना पहले बनी थी सरकार

शादी से लौट रहे थे आरोपी, पी रखी थी शराब

केशवपुरम थाना पुलिस के मुताबिक, कार में पकड़े गए पांचों युवक छात्र हैं और किसी शादी समारोह से लौट रहे थे. मेडिकल जांच में पांचों के नशे में होने की पुष्टि हुई है. पुलिस के मुताबिक, पांचों के खिलाफ IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के साथ ही धारा 304A, धारा 338, धारा 279 और धारा 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.