Delhi Traffic Jam: दिल्ली में लगा भयंकर ट्रैफिक जाम, ठंड में छूटे पुलिस के पसीने, यहा देखें डायवर्जन का रूट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 08, 2023, 04:20 PM IST

Delhi में धार्मिक जुलूस के चलते पुलिस ने सलाह दी है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमल करें.

डीएनए हिंदी: आज दिल्ली में सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ के 811वें जेआरएस-ए-मुबारक के संबंध में धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा है. इसके चलते दिल्ली की अलग-अलग सड़कों में ट्रैफिक जाम (Delhi Traffic Jam) देखने को मिला है जिसे खत्म करने में दिल्ली पुलिस के भी पसीने छूटने लगे. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने डायवर्जन किया गया है. पुलिस ने बताया है कि संडे को शहर के मध्य और दक्षिण जिलों के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम की सूचना मिली है.  

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक धार्मिक जुलूस को गुजरने देने के लिए डायवर्जन स्थापित किया लेकिन पुलिस का कहना था क ट्रैफिक का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके बावजूद दिल्ली में ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक आईटीओ, रिंग रोड के कुछ हिस्सों और मथुरा रोड, मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट, बीएसजेड मार्ग और अन्य क्षेत्रों के पास ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

Multibagger Stock: एक साल में इस शेयर ने दिया 5,200% का रिटर्न, क्या अभी करने का है निवेश

आज रविवार होने के बावजूद जिस तरह से जाम लगा है, वह एक बड़ी मुसीबत बना है. इसके चलते अब पुलिस ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को भी प्रतिबंध लगाए जाने की उम्मीद है जिससे जुलूस के साथ ही काम धंधा भी ज्यादा प्रभावित न हो. 

हिमाचल में महंगा हो गया डीजल, सुक्खू सरकार के इस फैसले ने आम आदमी को दिया झटका

इसके अलावा लोधी रोड, सफदरजंग रोड, आईएनए बाजार और हौज खाज से महरौली में कुतुब मीनार तक यातायात प्रतिबंध लगाया जा सकता है.  संभावित देरी के कारण पर्याप्त समय के साथ निकलने की सलाह दी गई है और सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहिए. पुलिस द्वारा लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने वाहनों को सड़क के किनारे पार्क करने से बचें, क्योंकि इससे ट्रैफिक पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi traffic Delhi Traffic Advisory