डीएनए हिंदी: दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Vadodara Mumbai Expressway) ने जयपुर और देश की राजधानी को भी रफ्तार दे दी है. पीएम नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा पब्लिक के लिए खुला चुका है. दिल्ली से जयपुर के लिए 2 घंटे में सफर पूरा कर रहे हैं. कार-जीप एक्सप्रेस वे 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहे हैं. जबकि दिल्ली-जयपुर के हाईवे के साढ़े 5-6 घंटे के सफर को छोटे वाहन अलविदा कह रहे हैं. एक हफ्ते में ही हाईवे पर 30 प्रतिशत छोटे वाहनों की संख्या कम हो गई है.
दिल्ली से जयपुर तक का सफर 229 किलोमीटर का है. इसे 8 लेन का बनाया गया है. यह एक्सप्रेस वे तक 1386 किलोमीटर लंबाई वाले दिल्ली-मुंबई मेगा एक्सप्रेसवे का हिस्सा है. इस एक्सप्रेसवे को अगले 50 साल के लिए तैयार किया जा रहा है. यह सड़क जर्मन तकनीक से बनाई जा रही है. यह देश की पहली स्ट्रेचेबल रोड है. सड़क पर हर 500 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी में खरीदिए इलेक्ट्रिक वाहन, न देना रोड टैक्स और न लगेगी आरटीओ फीस, जानिए योगी सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली के लोग कहां से Expressway एंट्री पॉइंट
इससे सोहना-दौसा-लालसोट स्ट्रेच से न सिर्फ जयपुर, बल्कि अलवर, भरतपुर, टोंक, बूंदी और कोटा तक भी तेज कनेक्टिविटी मिल गई है. दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का एंट्री पॉइंट सोहना प्लाजा पर है. दिल्ली के लोगों को धौला कुआं से कुडगांव के राजीव चौक तक आना होगा. यहां से लेफ्ट टर्न लेकर DVM पर जा सकते हैं. एग्जिट दौसा के भांडरेज प्लाजा पर होगा. उसके बाद आगरा-जयपुर एनएच-21 के रास्ते जयपुर तक जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में BS येदियुरप्पा की सुरक्षा में भारी चूक, क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर, सामने आया Video
कितना देना होगा टोल?
दिल्ली-जयपुर रूट के लिए प्राइवेट कार को एक तरफ का टोल 585 रुपये देना होगा. नए एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूली जाएंगी. एक्सप्रेसवे स्ट्रेच के साइडवेज पर बनीं ज्यादातर सुविधाएं शुरू हो चुकी हैं. इस पर फ्यूल स्टेशंस भी शुरू हो गए हैं. दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे पर, टोल 0.65 पैसे प्रति किलोमीटर होगा, जो देश की अन्य सड़कों की तुलना में बहुत कम है. वहीं मिनी बसों पर 1.05 रुपये, बसों और ट्रकों पर 2.20 रुपये, जेसीबी जैसी भारी मशीनरी पर 3.45 रुपये और अन्य भारी वाहनों पर 4.20 रुपये शुल्क लिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.