डीएनए हिंदी: राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल पूरा हो चुका है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यह दुनिया की पहली 7.2 मीटर ऊंची वंदे भारत ट्रेन है. यह ट्रेन दिल्ली-जयपुर रूट पर दौड़ रही है. इस रूट पर ट्रायल शुरू हो चुका है.
अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक ट्वीट किया, जिसमें यह हाई स्पीड ट्रेन, रफ्तार भरती नजर आ रही है.वीडियो में कुछ कोचों की छतों पर लगे हाई राइज पैंटोग्राफ भी नजर आ रहे हैं. बेहद तेज रफ्तार से दौड़ने वाली इस ट्रेन पर देशभर की नजरें टिकी हैं.
यह दिल्ली-जयपुर रूट पर पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. अप्रैल के पहले सप्ताह में इस रूट पर यह ट्रेन दौड़ने लगेगी. दिल्ली से लेकर जयपुर तक की यात्रा 2 से 3 घंटे कम हो सकती है. इस रूट पर ऐसे ट्रेन का इंतजार एक अरसे से था.
इसे भी पढ़ें- 'UPA सरकार में मोदी को फंसाने के लिए CBI ने डाला था जोर', अमित शाह के बयान पर घिरी कांग्रेस
क्या होगी इस ट्रेन की रफ्तार?
वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर करीब 130 से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ सकती है. इस रूट के ट्रैक में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग सिस्टम और कुछ मोड़ के रूट में बदलाव करने होंगे, फिर यहां फुल रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी.
कितना होगा किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया आम ट्रेनों की तुलना में ज्यादा महंगा है. रेलवे बोर्ड अभी रूट, किराया और स्पीड पर मंथन कर रहा है. इस ट्रेन की टाइमिंग पर भी चर्चा हो रही है.
कितना होगा किराया?
दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1,500 रुपये तक हो सकता है. इससे भी ज्यादा किराया तय किया जा सकता है. इस ट्रेन से दो शहरों के बीच की दूरी 4 घंटे में सिमट जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.