पेमेंट का मैसेज आने के बाद ज्वेलर ने भेजे गहने, फिर भी लगी लाखों की चपत, समझें कैसे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 01, 2023, 08:19 AM IST

Representative Image

Online Payment Fraud: बैंक अकाउंट में पैसे आने का फर्जी मैसेज दिखाकर दिल्ली के एक ज्वेलर को लगभग 3 लाख रुपये की चपत लगा दी गई.

डीएनए हिंदी: ऑनलाइन पेमेंट करने पर मैसेज आने के बाद ही अक्सर दुकानदार सामान देते हैं. इससे वे पुष्टि कर लेते हैं कि पैसे अकाउंट में आ गए हैं. अब दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. गहनों की एक दुकान चलाने वाले शख्स को पेमेंट का मैसेज आ गया था उसके बाद उन्होंने ग्राहक को सोने की चेन भिजवा दी. इसके बावजूद उन्हें तीन लाख रुपये का चूना लग गया. बाद में इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि पेमेंट का जो मैसेज आया था वह फर्जी था और उनके अकाउंट में पैसे तो कभी आए ही नहीं थे.

मामला दिल्ली के चांदनी चौक का है जहां नवल किशोर खंडेलवाल गहनों की दुकान चलाती हैं. पिछले हफ्ते नवल किशोर बाहर थे और उनकी दुकान पर एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह 15 ग्राम की सोने की चेन चाहता है. नवल किशोर के बेटों ने डील फाइनल कर ली. फोन करने वाले ने कहा कि वह खुद नहीं आ सकता है तो वह ऑनलाइन पेमेंट कर देगा और आप चेन भिजवा दीजिए.

यह भी पढ़ें-  एक देश एक चुनाव में फायदा या नुकसान? विस्तार से समझिए  

फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर लगा दी चपत
इस शख्स ने नवल किशोर खंडेलवाल से उनकी नेटबैंकिंग डीटेल्स लीं. इसके बाद नवल किशोर को एक फर्जी मैसेज आ गया कि उनके खाते में 93,400 रुपये जमा हो गए हैं. खंडेलवाल ने इसे असली माना और इसका स्क्रीनशॉट अपने बेटों को भेजा और कहा कि जो एड्रेस बताया गया है उसी पर चेन भिजवा दो. अगले दिन इसी ग्राहक ने फिर से फोन किया और इस बार 30 ग्राम की चेन मंगवाई और फिर से 1,95,000 की पेमेंट का फर्जी मैसेज आ गया.

यह भी पढ़ें- हिमाचल-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

इसके बाद नवल किशोर खंडेलवाल ने अपना बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो उनके होश उड़ गए. उनके खाते में पैसे कभी आए ही नहीं थे. मैसेज चेक किया तो समझ आया कि मैसेज ठीक बैंक जैसे फॉर्मैट में ही भेजा गया था लेकिन ये मैसेज बैंक ने नहीं भेजे थे. बता दें कि इस तरह की धोखाधड़ी करने पर किसी भी अनजान शख्स के कहने पर पेमेंट का लेन-देन न करें और मामला संदिग्ध लगने पर तुरंत बैंक अकाउंट चेक कर लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.