Delhi Politics: एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल पर साधा निशाना, आतिशी को बताया बेहतर CM

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 22, 2024, 06:43 PM IST

एलजी वीके सक्सेना ने की CM आतिशी की तारीफ

LG VK Saxena Praises CM Atishi: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सीएम आतिशी की तारीफ की है. उन्होंने उन्हें बेहतर मुख्यमंत्री बताया है.

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना आम तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर रहते हैं. अक्सर ही वह पूर्व सीएम और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तीखी आलोचना करते हैं. अब एक दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) की तारीफ की है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री (आतिशी) अपने पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं.

दीक्षांत समारोह में की CM आतिशी की तारीफ 
दिल्ली के इंदिरा गांधी दिल्ली इंदिरा गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन (IGDTUW) के दीक्षांत समारोह में बिना नाम लिए ही मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पिछले मुख्यमंत्री की तुलना में हजार गुना बेहतर हैं.' बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल परर एलजी वीके सक्सेना कई बार सख्त प्रतिक्रिया दे चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: नतीजों से पहले ही शुरू हुआ खेल! अजित पवार को CM बताने वाले लगे पोस्टर 


सितंबर में आतिशी ने ली है सीएम पद की शपथ 
इस साल सितंबर में आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ ली है. इससे पहले जब दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल जेल में थे तब आतिशी ने ही उनकी जगह पर 15 अगस्त को झंडा फहराया था. अगले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल अभी से काफी सक्रिय हैं. वह लगातार चुनाव कैंपेन कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं के साथ भी कई राउंड मीटिंग कर चुके हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी अभी से जुट गई है.


यह भी पढ़ें: पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ाया स्कूली ऑटो रिक्शा, 4 बच्चों की मौत के बाद भीड़ का बवाल


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.