के कविता को नहीं मिली जमानत, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Apr 09, 2024, 01:26 PM IST

BRS Leader k kavita (File Photo)

इस मामले में के कविता (K. Kavitha) को पिछले महीने ही हिरासत में लिया गया था. उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में कैद है.

दिल्ली आबकारी नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) को लेकर आज राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने BRS नेता के कविता (K. Kavitha) की जमानत याचिका खारिज कर दी है. आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. कोर्ट में ED के द्वारा उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ाने की मांग की गई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. आज उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी हो गई थी, जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल से कोर्ट लाया गया था.

हालिया घटनाक्रम
इस मामले में कविता को पिछले महीने ही हिरासत में लिया गया था. उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में कैद है. इस मामले में AAP के कई बड़े नेता आरोपी बनाए गए हैं. संजय सिंह को पिछले दिनों ही जमानत मिली है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया अभी भी जेल में बंद हैं. हाल ही में के कविता ने बेटे की परीक्षा का हवाला देकर जमानत मांगी थी, अदालत ने अस्वीकार कर दिया था.

कौन हैं के कविता?
कल्वाकुंतला कविता BRS की नेता हैं. वो 2020 से एमएलसी के पद पर काबिज हैं. उन्होंने 2014 से 2019 तक निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद रही हैं. वो तेलंगाना के पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव की बेटी हैं. के कविता पर दिल्ली आबकारी नीति केस में सीधे तौर पर मिले होने के आरोप हैं. इस मामले में उनके रोल को लेकर ED ने उनसे पूछताछ की थी, मामले की जांच जारी है.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.