Delhi: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने पिटाई का लगाया आरोप

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 15, 2024, 10:49 AM IST

मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में बवाल मच गया. शख्स का नाम टिंकू था. वो अलवर में रहता था. वहां टाइल्स लगाने का काम किया करता था.

दिल्ली से पुलिस कस्टडी के अंदर एक शख्स की मौत की घटना सामने आई है. ये शख्स अलवर के सदर थाना क्षेत्र तुलेड़ा का रहने वाला था. जानकारी प्राप्त होते ही शख्स के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए. साथ ही थाने का घेराव करने लगे. साथ ही वहां घंटों तक प्रदर्शन किया. आपको बताते चलें कि ये शख्स दिल्ली पुलिस साइबर फ्रॉड के केस के तहत पुलिस हिरासत में रखा गया था. सदर थाना पुलिस 10 अक्टूबर को इसे अपने साथ हिरासत में लेकर आई थी. शख्स की मौत की खबर सुनते ही उसके गांव के लोग क्रोधित हो गए.

टाइल्स लगाने का काम करता था युवक
मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में बवाल मच गया. शख्स का नाम टिंकू था. वो अलवर में रहता था. वहां टाइल्स लगाने का काम किया करता था. उसके गांव के सरपंच समेत दूसरे गांव के लोग भी सदर थाने जाकर हंगामा करने लगे. इस घटना को लेकर टिंकू की मां सुनीता की तरफ से बयान दिया गया है. उन्होंने कहा कि उसके बेटा जब सो रहा था तब उसे पुलिस उठाकर ले गई थी. अव उसकी जान ले ली. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से उसकी पिटाई हुई है, उन्हीं ने उसकी जान ले ली. शख्स की मां को रो रोकर बुरा हाल हो चुका है. वो कई बार बेहोश भी हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें-UP News: पिता नहीं बन पाने पर किया नवजात को अगवा, पुलिस ने दबोचा


मां ने लगाया ये आरोप
शख्स की मां ने बताया कि 'मैं भी मजदूरी करके पेट भरती थी. अब बताया जा रहा है कि साइबर फ्रॉड का मामला था.' उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. ग्रामीण मुनीराम ने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीट अधिकारी ईश मोहम्मद उसको लेकर गया था और पुलिस ने 40 हजार मांगे और इस मामले को यही रफा दफा करने को कहा. लेकिन जब 40 हजार नहीं दिए तो वह दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.