Delhi: रोहिणी के बाद अब गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 12, 2022, 08:31 AM IST

आग गफ्फार मार्केट इलाके के शू मार्केट के करीब लगी है. यहां सुबह चार बजे के करीब लोगों ने एक बिल्डिंग से धुआं उठता देखा था.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से आए दिन आगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. रोहिणी इलाके के बाद अब करोलबाग के गफ्फार मार्केट इलाके में भीषण आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार, आग काफी विकराल है और इसे बुझाने के लिए दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं.

बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर फायर ब्रिगेड को फोन कॉल के जरिए गफ्फार मार्केट में आग लगने की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं. फिलहाल, आग लगने का कारण साफ नहीं है. साथ ही किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Nupur Sharma controversy: मुंबई पुलिस ने भेजा समन, 25 जून को दर्ज होगा नूपुर का बयान

जानकारी के अनुसार, आग गफ्फार मार्केट इलाके के शू मार्केट के करीब लगी है. यहां सुबह चार बजे के करीब लोगों ने एक बिल्डिंग से धुआं उठता देखा था. देखते ही देखते कुछ मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया. बिल्डिंग से आग की लपटें उठने लगीं तो लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Nupur Sharma Controversy: कौन हैं नूपुर शर्मा जिनकी विवादित टिप्पणी की वजह से मचा है दुनिया भर में हंगामा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.