डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर स्थित मयूर विहार फेज-1 में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित कागज के गोदाम में भीषण आग लग गई. कागज के गोदाम में आग लगने से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर 23 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. इसके साथ ही रेस्क्यू टीम की तरफ से बचाव अभियान जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 के चिल्ला गांव स्थित एक गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल के 23 वाहनों को भेजा गया. सभी वाहन आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. आग को कंट्रोल कर लिया गया है, लेकिन आग बुझी नहीं है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि कागज के गोदाम में भयंकर आग लगी हुई है और मौके पर अधिकारी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: Surat Diamond Bourse: सूरत डायमंड बोर्स का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, जानें खास बातें
अधिकारियों ने कही ऐसी बात
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आगजनी में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं और इस पर काबू पाने का सिलसिला अभी भी जारी है. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि दोपहर 12:45 बजे के आसपास मयूर विहार फेज वन के चिल्ला गांव स्थित एमआरएफ टायर शोरूम के पास वुडन फ्लोरिंग और एसेसरीज के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस के दुआ सहित 100 से ज्यादा फायरकर्मी आग बुझाने में पूरी तरह से लगे हुए हैं. यह आग 500 स्क्वायर यार्ड में बने गोदाम में लगी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.