MCD Mayor Election: मेयर चुनाव के लिए एक और तारीख, क्या इस बार हो पाएगा चुनाव?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 12, 2023, 10:58 AM IST

MCD Mayor Election

MCD Mayor Chunav: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने एमसीडी के मेयर के चुनाव के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव तीन बार टल चुका है. अब दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने चौथी बार मेयर चुनाव की तारीखों को मंजूरी दी है. उप राज्यपाल कार्यालय के मुताबिक, एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 16 फरवरी होगा. अभी तक आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच चल रही खींचतान की वजह से यह चुनाव लगातार टलता जा रहा है. अब एक बार फिर से तारीखों का ऐलान करके उप-राज्यपाल ने दिल्लीवासियों को नई उम्मीद दिखाई है.

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा है, 'मुख्यमंत्री के सुझाव के मुताबिक, मैं एमसीडी की पहली मीटिंग के लिए 16 फरवरी की तारीख को अनुमति दे दी है. इसी दिन डॉ. एसपी मुखर्जी सिविक सेंटर में एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनावा कराया जाएगा.'

यह भी पढ़ें- भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा हुआ स्वीकार, कई राज्यों में बदले गए राज्यपाल

तीन बार टल चुका है MCD मेयर का चुनाव
पिछली तीन बार सदन में हंगामे की वजह से दिल्ली के मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है. सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी उसके पार्षदों को तोड़ने और गलत तरीके से मनोनीत सदस्यों को भी वोट करवाना चाहती है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि AAP को अपने ही सदस्यों पर भरोसा नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- 3 दिन में ही भारत जोड़ो यात्रा छोड़ना चाहते थे राहुल गांधी, जानिए क्या थी वजह

आपको बता दें कि दिसंबर में हुए चुनाव में AAP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि, बीजेपी के कुछ नेताओं ने इशारों ही इशारों में कहा था कि मेयर तो उसी का ही बनेगा. अब दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं और हर बार ऐसा संघर्ष हो रहा है कि दो महीने के बाद भी मेयर का चुनाव नहीं कराया जा सका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi MCD MCD Mayor Election Delhi Mayor Election AAP vs BJP