MCD Mayor: दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर, AAP-BJP घमासान के बीच हो सकता है चुनाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 24, 2023, 07:41 AM IST

Mayor Election: मेयर के साथ ही आज ही डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स भी चुने जाएंगे. मेयर चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

डीएनए हिंदीः दिल्ली को आज नगर निगम चुनाव (MCD Mayor Election) के बाद मेयर और डिप्टी मेयर मिल सकता है. इसे लेकर आज चुनाव किया जा सकता है. जिसमें AAP और BJP दोनों आमने-सामने हैं. इससे पहले 6 जनवरी को सदन की कार्यवाही भारी हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी थी. जिसके कारण मेयर और अन्य पदों के लिए चुनाव नहीं किया जा सका. मेयर चुनाव में आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय हैं. जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं.

क्यों भड़का मेयर इलेक्शन में हंगामा?
पिछली कार्यवाही में मेयर पद के चुनाव को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. AAP और BJP के सभी पार्षद, मनोनीत पार्षद और अधिकारी सिविक सेंटर स्टेट एमसीडी सदन पहुंचे. जैसे ही उपराज्यपाल द्वारा घोषित पीठासीन अधिकारी बीजेपी की सत्य शर्मा ने शपथ ग्रहण की और उसके बाद उप राज्यपाल द्वारा मनोनीत 10 पार्षदों के शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ, वैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से नारे लगने लगे. उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि पहले चुने हुए पार्षदों का शपथ ग्रहण होना चाहिए. देखते ही देखते बीजेपी के पार्षदों की ओर से भी नारे लगने लगे और यह नारेबाजी हंगामा और मारपीट में तब्दील हो गई. फिलहाल सदन में हंगामा जारी है. मार्शल और सुरक्षा अधिकारी सदन में मौजूद पार्षदों को एक दूसरे से बचाने में जुटे. 

ये भी पढ़ेंः विदेश मंत्रालय के E-mail सर्वर पर साइबर अटैक, गोपनीय डेटा लीक, डार्क वेब पर लग रही बोली, कैसे हुई धांधली, समझिए

पहली मेयर महिला चुनी जाएगी
एमसीडी के सदन का कार्यकाल पांच साल का होता है, लेकिन मेयर का कार्यकाल एक साल के लिए होता है. एमसीडी एक्ट के तहत पहले साल महिला पार्षद को मेयर चुने जाने का प्रावधान है, जबकि डिप्टी मेयर के मामले में कोई नियम नहीं है. इसके बाद दूसरे साल मेयर का पद सामान्य होता है, जिसमें कोई भी पार्षद चुना जा सकता है, लेकिन तीसरे साल मेयर पद दलित समुदाय के लिए रिजर्व होता है. 

AAP ने हासिल किया है बहुमत
आम आदमी पार्टी (आप) ने 134 वार्ड जीतकर चुनाव जीता और नगर निकाय में भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था. भाजपा ने 104 वार्ड जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया था. जबकि कांग्रेस ने 250 सदस्यीय नगरपालिका सदन में 9 सीटों पर जीत हासिल की. 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
 
तीन रंग के होंगे बैलेट पेपर
चुनाव में बैलेट पेपर का कलर कोड तय किया जा चुका है. चुनाव में तीन रंग के बैलेट पेपर होंगे. मेयर पद के लिए सफेद रंग का बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं डिप्टी मेयर के लिए हरे और स्टैंडिंग कमेटी मैंबर्स के लिए गुलाबी रंग के बैलेट का इस्तेमाल किया जाएगा. शुक्रवार को सबसे पहले सभी पार्षद शपथ लेंगे. फिर 11 बजे के करीब मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा. ये सारा कार्यक्रम सिविक सेंटर के चौथे फ्लोर पर होगा.

कौन-कौन उम्मीदवार

मेयर पद के उम्मीदवार
- रेखा गुप्ता (BJP)
- शैली ओबेरॉय (AAP)

डिप्टी मेयर के उम्मीदवार
- कमल बागड़ी (BJP)
- आले मोहम्मद इकबाल (AAP)

स्टैंडिंग कमेटी (6 सीटों पर सात उम्मीदवार)
- कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा (BJP)
- आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी (AAP)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

AAP Municipal Corporation of Delhi mcd Mayor Deputy Mayor bjp congress